गर्मी में त्वचा को फ्रेश रखने के आसान टिप्स
गर्मियों में गर्म हवाओं और तेज धूप से हमारे शरीर की रक्षा करने में सबसे अहम भूमिका त्वचा ही निभाती है। दिन के दौरान सनस्क्रिन और शाम में हल्के मॉश्चराइजर का प्रयोग रूखी-सूखी, बेचैन त्वचा से राहत दे सकती है। इस स्लाइड शो के जरिए गर्मियों मे त्वचा का द

जैसे-जैसे मौसम बदलता है त्वचा की देखभाल का तरीका भी बदलता है। सर्दियों में जहां त्वचा रूखी हो जाती है, वहीं गर्मियों में धूप से मुरझा जाती है। लेकिन मौसम बदलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो त्वचा संबंधी कई समस्याओं से बचा जा सकता है। ऐसे में रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग के साथ ही पोषक आहार लेना भी जरूरी है।
ImageCourtesy@gettyimages

रूखी-सूखी, बेचैन त्वचा से पीछा छुड़ाने के लिए स्क्रब करना जरूरी है। स्क्रब करने से मृत एवं पुरानी त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं। कोहनी तथा घुटनों से मृत उत्तकों को हटाने के लिए एक-एक दिन छोडक़र उन पर चीनी के साथ नींबू की फांक को हल्के हाथों से रगड़ें।
ImageCourtesy@gettyimages

ऐसे सनस्क्रीन का चुनाव करें जो आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाए। भारतीय त्वचा के हिसाब से 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन सर्वश्रेष्ठ है। घर से बाहर निकलने से 20 से 30 मिनट पहले सन स्क्रिन लगाएं। धूप का चश्मा भी लगाएं।
ImageCourtesy@gettyimages

त्वचा को रोगमुक्त रखने के लिए रोजाना दो बार क्लींजिंग, टोनिंग व मॉश्चराइजिंग करने की आदत डालें। धूप से त्वचा टैन न हो इसके लिए नींबू का रस, गुलाबजल और खीरे का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं और थोड़ी देर बाद पानी से साफ कर लें। एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाने से भी टैनिंग कम होती है। बेसन में नींबू का रस व दही मिलाकर लगाने से भी टैनिंग से बचाव हो सकता है।
ImageCourtesy@gettyimages

गर्मियों में खूब सारा पानी पीने, हल्का और पोषक खाना खाने की सलाह दी जाती है। अपनी त्वचा को हाईड्रेट रखने के लिए ताजे फल व हरी सब्जियां खाएं। अपने खाने में खीरा, ककड़ी, करेला, पालक, तरबूज, संतरा, चेरी, प्लम और लीची जैसी सब्जियों व फलों को शामिल करें।
ImageCourtesy@gettyimages

सप्ताह में 2 बार 2 चम्मच शुद्ध शहद, 20 बूंदें नीबू का रस, आधा चम्मच मलाई या देशी घी व 1 चम्मच जौ का आटा मिला कर पेस्ट बना लें और उसे चेहरे व गरदन पर लगाएं। आधे घंटे बाद पानी से धो लें। यदि स्किन ऑयली है तो मलाई का उपयोग न करें तथा बाद में क्रीम के बजाय मॉइश्चराइजर लगाएं।
ImageCourtesy@gettyimages

अगर आप के चेहरे पर हल्की झुर्रियां या काले घेरे है तो इन गर्मियों में अपने चेहरे को नमी देने के लिए केला, नारियल का दूध और शहद से बना फेसपैक लगाए। ये आपकी त्वचा को नमी देने के साथ-साथ झुर्रियां और काले घेरे में कमी लाने में आपकी काफी मदद करेगा।
ImageCourtesy@gettyimages

इस गर्मी आप अपनी त्वचा को मुलायम और टोनिंग देने के लिए गुलाब जल के साथ विटामिन ई युक्त तेल और एक चुटकी कपूर के मिश्रण से बना एक पैक बना कर अपनी त्वचा पर लगाएं। ये मिश्रण आसानी से हर कही उपलब्ध भी होता है और एक सबसे अच्छा टोनर के रूप में आपकी त्वचा पर काम करता है।
ImageCourtesy@gettyimages
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।