कैसे करें शुरुआत

किसी लड़की से बात करना लड़कों के लिए अकसर मुश्‍क‍िल हो जाता है। उन्‍हें समझ नहीं आता कि आखिर बात कैसी हो, किस तरह हो। इसके साथ ही उन्‍हें कई बातों का डर सताता रहता है। जैसे कहीं लड़की बुरा तो नहीं मान जाएगी। कहीं वह नाराज हो गयी तो... और भी जाने क्‍या-क्‍या। लेकिन, हार मानकर बैठना कहां का तुक है। तो, उठिये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप किसी लड़की से बात कर सकते हैं। image courtesy : getty images
डर के आगे जीत है

यह कोई मिशन इम्‍पॉसिबल तो है नहीं, जहां जीत की संभावना शून्‍य हो। आप रोज नयी लड़कियों से मिलते हैं। कुछ से बात भी करते हैं। ये मुलाकातें काम या सफर कहीं भी हो सकती हैं। समस्‍या यह नहीं है कि आप क्‍या करेंगे। समस्‍या यह है कि आप इन परिस्थितियों को कैसे देखते हैं। शरम और झिझक होनी जरूरी है, लेकिन इतनी नहीं कि आपके पूरे व्‍यक्तित्‍व को ही ढंक ले। असल में समस्‍या कहीं और नहीं आपकी सोच में है। image courtesy : getty images इसे भी पढ़ें- टीनएज लड़कियों को पसंद होते हैं कैसे लड़के? जानिए
अच्छे बनें अच्छे दिखें

स्‍मार्टनेस आपको नया कॉन्फिडेंस देती है। चाहें आप नया सूट पहनें या फिर नया हेयरकट या फिर नया परफ्यूम अथवा ऑफ्टरशेव ही क्‍यों न हो। जब आप अच्‍छे नजर आते हैं, तब आप अच्‍छा महसूस करते हैं। आपका बेहतर रूप आपके आत्‍मविश्‍वास में भी इजाफा करता है। और जब आप किसी से बात करने जाएंगे तो यह आत्‍मविश्‍वास नजर आएगा। image courtesy : getty images
बुरे से बुरा क्या होगा

कई बार किसी महिला से बात करते समय आपको कई डर सताते हैं। जैसे वह सबके सामने चिल्‍लाकर आपको शर्मिंदा कर सकती है। अब जरा ध्‍यान से सोचें। ऐसा होने का खतरा तब तक नहीं है, जब तक आप उससे निहायत ही बेहूदा ढंग या गलत वक्‍त पर बात न करें। तो इतना बुरा तब तक नहीं हो सकता, जब तक आप इन बातों का ध्‍यान रखेंगे। अगर आप इन बातों को सोचकर किसी महिला से बात नहीं करते, तो यह कुछ ऐसा ही है जैसे आप इस डर से कभी सड़क पार नहीं करते कि कहीं आपको चोट न लग जाए। image courtesy : getty images इसे भी पढ़ें- जानें लड़कियों को कैसे लड़के पसंद हैं
बात कुछ मजेदार हो

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर बातें करें। आपने आज नाश्‍ते में क्‍या खाया, इस बात से भला उसे क्‍या सरोकार हो सकता है। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके पास हमेशा कुछ न कुछ नया बात जरूर हो। कुछ रोचक जो उसे पसंद हो। इससे बातचीत चलती रहेगी और उसकी दिलचस्‍पी भी बनी रहेगी। image courtesy : getty images
आत्म विश्वास बढ़ायें

अपना विश्‍वास बढ़ाने पर काम करें। आप आईने के सामने खड़े होकर ऐसे बर्ताव करें जैसे किसी से बात कर रहे हों। इससे आपके भीतर की झिझक खुलेगी और आप दूसरों के सामने भी खुलकर व्‍यवहार कर पाएंगे। image courtesy : getty images
मदद लें

अगर कोई भी इलाज कामयाब होता न नजर आए तो आप किसी विशेषज्ञ की मदद भी ले सकते हैं। कई लोग आजकल हिपनोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। इससे उन्‍हें आत्‍मविश्‍वास में कमी का मूल कारण जानने में मदद मिलती है। विशेषज्ञ आपको यह भी बता सकता है कि आखिर इस परेशानी से बचने के लिए आपको क्‍या करना चाहिये। image courtesy : getty images
जो हैं वही रहें

आपको किसी दूसरे की नकल करने की जरूरत नहीं है। आप जो हैं वही बनकर रहें। हां सुधार करना जरूरी है, लेकिन नकल करना नहीं। आदमी सबसे अच्‍छा तभी होता है, जब वह ओरिजनल होता है। आप कोई दूसरा बनकर आत्‍म अभिव्‍यक्ति कभी अच्‍छे से नहीं कर सकते। image courtesy : getty images