शॉवर लेने के बाद त्वचा खुष्क हो जाए तो ट्राई करें ये टिप्स
केवल शॉवर लेने के बाद ही बल्कि शेविंग करने के बाद भी त्वचा काफी रूखी और खुरदरी हो जाती है। हालांकि कुछ टिप्स की मदद से आप इस समस्या से बच सकते हैं।

अगर आपकी त्वचा अधिक रूखी है तो इसका कारण त्वचा में सीबम का कम बनना हो सकता है। सर्दियों में अकसर इस समस्या का सामना करना पड़ता है, खासतौर पर शॉवर लेने के बाद तो त्वचा और भी रूखी हो जाती है। केवल शॉवर लेने के बाद ही बल्कि शेविंग करने के बाद भी त्वचा काफी रूखी और खुरदरी हो जाती है। हालांकि कुछ टिप्स की मदद से आप इस समस्या से बच सकते हैं। चलिये जानें क्या हैं ये टिप्स -

दरअसल जब गर्म पानी हमारे शरीर पर पड़ता है तो वह त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल को सोख लेता है, जिसके कारण त्वचा रूखी और बेजान बन जाती है। तो तेज़ गर्म पानी से कभी न नहाएं, इसके बजाए आप स्टीम बाथ ले सकते हैं। सर्दियों में ऑयल मसाज के बाद स्टीम बाथ लेने से काफी फायदा होता है।

नहाने के पहले कुनकुने पानी में कुछ बूंद ऑलिव या बादाम का तेल डाल लें, इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और वह मुलायम भी बनी रहेगी। आप चाहें तो नहाने से पहले तेल से बॉडी मसाज भी कर सकते हैं।

शॉवर के बाद रूखी त्वचा की समस्या से बचने के लिये आप शहद और दही का पैक बना कर नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगा सकती हैं। इसे लगाने के बाद सूख जाने तक लगा रहने दें और फिर नहा लें। ऐसा 3 हफ्ते तक करने से आपको रूखी त्वचा की समस्या से निजात मिल सकती है।

शेविंग करते रेज़र का सही तरीके से उपयोग करें और इसे त्वचा पर कभी भी सीधे और ज्यदा ज़ोर देकर न चलाएं। हमेशा ऐसे शेविंग क्रीम का प्रयोग करें जिसमें एलोवेरा या कोई अन्य हर्बल मौश्चराइज़र हो। अगर इससे भी आपकी त्वचा का रूखापन ना जाए तो आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें। हो सकता है कि इतने रूखेपन और खुजली का कारण कोई और हो।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।