पतली व खूबसूरत गर्दन पाने के लिये करें ये एक्सरसाइज़
गर्दन पर जमा चर्बी अच्छी नहीं लगती है। इसलिये आज हम आपको गर्दन की कुछ ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिनसे गर्दन पतली, मज़बूत और खूबसूरत बनती है।

आपने कई शायरों को महिलाओं की तारीफ के लिये पहली और लंबी सुराही जैसी गर्दन की तरीफ करते सुना होगा। ऐसा इसलिये क्योंकि पहली और लंबी गर्दन को सुंदरता का एक महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। थाइलैंड की 'कयाल' जनजाति के लोगों में गर्दन को लंबी करने के लिये महिलाओं को पीतल के छल्ले पहनाए जाते हैं। इस जाति का मानना है कि लंबी गर्दन लड़कियों की खूबसूती को बढ़ा देती है। खैर जो भी हो, गर्दन पर जमा चर्बी अच्छी तो लगती ही नहीं है। इसलिये आज हम आपको गर्दन की कुछ ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिनसे गर्दन पतली, मज़बूत और खूबसूरत बनती है।
Images source : © Getty Images

इसे करने के लिये एक सपाट बिस्तर या ज़मीन पर लगे मैट पर बिना तकिये के पीठ के बल लेट जाएं और फिर अपनी गर्दन को जितना मुम्किन हो, उतना धीरे धीरे ऊपर उठाएं। लेकिन ऐसा करने हुए आपकी पीठ का हिस्सा नहीं उठना चाहिए। गर्दन को ऊपर उठाते हुए सांस को भीतर खींचें और फिर धीरे धीरे नीचे ले जाते हुए सांस छोड़ें। यह एक्सरासइज 10 से 12 बार बार सुबह-शाम करें। इस एक्सरसाइझ को करने से गर्दन की मांसपेशियों को ताकत मिलती है और वो सुडौल व शक्तिशाली बनती है।
Images source : © Getty Image

इस नेक एक्सरसाइज को करने के लिये कुर्सी पर सीधे बैठकर अपने दाएं हाथ को दाएं कंधे पर रखें और बायें हाथ को सिर पर रख लें। अब गर्दन को बायीं तरफ धीरे-धीरे नीचे झुकाएं। अब इसी तरह दांयी से भी इस क्रिया को दोहराइए। अब गर्दन को जितना हो सके ऊपर करें और कुछ सेकंड रुकने के बाद नीचे करें। अब गर्दन को एक बार क्लॉक वाइज़ और एक बार एंटी क्लॉक वाइज़ घुमाएं। इस एक्सरसाइज से न केलव गर्दन पलती व मजबूत बनती है, बल्कि इससे थकान भी दूर होती है।
Images source : © Getty Images

इसे मुद्रा को आप दफ्तर में भी कर सकती है। ब्रह्म मुद्रा करने के लिये कुर्सी पर बैठे बैठे अपनी जंघों पर हाथों को रख दें और फिर अपनी गर्दन को पीछे की ओर ले जाएं और छाती में सांस भरते हुए उसको फुलाएं। इसके बाद गर्दन को दाईं और जितना हो सके घुमाएं, और फिर बाईं और घुमाएं। इसके करने के बाद अपने सिर को आगे की ओर लटका दें कि आपकी ठुड्डी, छाती को छू ले। इस स्तिथि में सांस लें और छोड़ें। अब गर्दन को आराम से दाएं घुमाएं और कुछ सेकंड के लिये उधर ही रहने दें। अब इसी तरह धीरे-धीरे बाएं ओर घुमाएं और फिर ऊपर और नीचे करें। तक़रीबन 10 सेकंड तक ऊपर और 10 सेकंड तक नीचे रखें और फिर वापिस दाएं से बाएं गोल-गोल घुमाएं, फिर बाएं से दाएं गोल-गोल घुमाएं।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।