ऐसे किसी को भी ना करें अलविदा...
कोई आपसे दूर जा रहा है तो जाहिर है ऐसे में उसकी कमी हमेशा खलेगी, लेकिन इस स्थिति में दूर जाने वाले इन्सान से कुछ बातें नहीं कहनी चाहिए, इन बातों के बारे में जानने के लिए इस स्लाइडशो को पढ़ें।

जब भी हमारा कोई खास हमसे विदाई लेता है तो मन अक्सर परेशान हो जाता है। ये परेशानी सभी के साथ होती है लेकिन अगर आप सामने वाले को खुशी-खुशी विदा करेंगे तो इससे ना सिर्फ जाने वाले का मन अच्छा हो जाएगा, आपको भी अच्छा लगेगा। जब भी कोई जाने वाला हो तो कभी भी मन को खराब ना करें, ना ही तानों से बात करें। आइये जानते है कुछ बाते जिन्हे चलते समय कभी भी ना बोलें।
Image Source-Getty

किसी के बाहर जाने के समय आप उसे दुखी मन या रोते हुए ना विदा करें। इससे सामने वाले का मन खराब हो जाएगा। कभी भी ये नहीं कहना चाहिए कि उसके बिना आप कितना परेशान हो जाएगी। कभी-कभी जब कोई दूर जा रहा तो बुरा लगने के कारण हम उसे रोकने की कोशिश करने लगते,ऐसी बातें बिल्कुल भी नहीं कहना चाहिए।
Image Source-Getty

रिश्तों में भले ही खटास हो पर किसी को भी विदा करते समय कड़वे बोल नहीं बोलना चाहिए। इस उसका मन खराब हो जाता है। हो सकता है आपका ताना उनकी पूरी यात्रा का माहौल ही खराब कर दे। इसलिए आप का मन हो या नहीं हो हमेशा सामने वाले को मुस्कुराते हुए विदा करना चाहिए। वैसे भी कड़वी बातों से सिर्फ सामने वाले का मन ही नहीं आपका मन भी खराब हो जाता है।
Image Source-Getty

वो गाना है ना कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना। जब आप कहीं भी बाहर जाये या आपको कोई खास बाहर जो रहा तो उसे अलविदा ना कहे, बल्कि उससे पूछे या बतायें कि आप उससे दोबारा जल्द मिलना चाहेंगे। जिससे जाते जाते उसका मन भी अच्छा हो जाए और रास्ता खूबसूरत यादों के साथ कट जाए।
Image Source-Getty

कभी-कभी आप घर से किसी जरूरी कार्य के लिए निकलते हैं और ठीक उसी समय आपके पीछे से परिवार का कोई सदस्य आवाज लगाकर आपको रोक लेता है। ऐसा काफी लोगों के साथ होता है। इस संबंध में घर के वृद्धजन अक्सर कहते हैं कि किसी को पीछे से नहीं टोकना चाहिए। जब भी कोई घर से किसी खास कार्य के लिए निकले तो उसे पीछे से आवाज से देना अपशकुन माना जाता है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।