इन बातों को अपने तक ही रखना चाहिए

बातों ही बातों में अपने बारे में बहुत कुछ कह देना आपको मुश्किल में डाल सकता है। बाद में पछताने से बेहतर है कि पहले ही सावधानी ले ली जाये।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Jul 05, 2014

कुछ बातों को शेयर करने से बचें

कुछ बातों को शेयर करने से बचें
1/8

प्‍यार का मतलब केयरिंग और शेयरिंग होता है। लेकिन बातों को शेयर करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है। बातों ही बातों में अपने बारे में बहुत कुछ कह देना आपको मुश्किल में डाल सकता है। बाद में पछताने से बेहतर है कि पहले ही सावधानी ले ली जाये। इसलिए किसी भी रिश्‍ते को अच्‍छा बनाये रखने के लिए कुछ बातों को छिपाना बहुत जरूरी होता है। ऐसी कुछ बातों के बारे में जानें। image courtesy : getty images

पासवर्ड शेयर न करें

पासवर्ड शेयर न करें
2/8

कभी भी अपने ई-मेल पासवर्ड और एटीएम पिन को किसी से भी शेयर न करें। इससे आपके रिश्तों में पारदर्शीता कम हो सकती है। रिश्तों के बीच थोड़ा स्पेस होना चाहिए। ऐसा करने से दूसरा किसी भी दिन मौका मिलने पर आपकी ऑनलाइन चैट को पढ़ सकता है। चैट को पढ़कर उसे कोई नई बात चले, जो आपने छिपाई हो, तो उसे दुख पहुंचेगा। ऐसे में वह खुद को ठगा हुआ महसूस करेगा। image courtesy : getty images

तनख्‍वाह के बारे में चर्चा न करें

तनख्‍वाह के बारे में चर्चा न करें
3/8

अनुसंधान बताते हैं कि रिश्‍तों के बीच होने वाले झग़डों में 60 प्रतिशत से ज्यादा झगडे पैसे की वजह से होते हैं। इसलिए उपचार से परहेज भला की तर्ज पर आप पहले से ही अपने पैसों का हिसाब-किताब अलग रखें। अपनी तनख़्वाह के बारे में किसी से भी चर्चा न करें। आप किसी को भी इतना बता सकते हैं कि आपको ठीकठाक पैसे मिल जाते हैं, लेकिन एकदम सटीक डीटेल देने से बचें। image courtesy : getty images

अपनी पर्सनल बातें

अपनी पर्सनल बातें
4/8

अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में यह कहना कि आपने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दिया था या फिर आपकी किसी दोस्‍त का अपने पार्टनर के अलावा किसी और से भी रिश्ते है। यह सब बातें आपके बॉयफ्रेंड को परेशान कर सकती है। हो जाए। उसके मन में यह भावना आ सकती है कि कहीं आप भी उसके साथ ऐसा तो नहीं कर रही है। यह बात आप दोनों के रिश्‍ते में दरार पैदा कर सकती है और इससे आपमें असुरक्षा की भावना आनी शुरू हो सकती है। image courtesy : getty images

अच्‍छी सहेली की निजी जानकारी

अच्‍छी सहेली की निजी जानकारी
5/8

भले ही आपके अच्‍छे दोस्त ने आपके साथ अपने जीवन की हर बात शेयर की हो, लेकिन उसे किसी से भी शेयर न करें। अपनी बेस्ट फ्रेंड का फोन नंबर, ई-मेल या कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। इससे आप सहेली का सम्मान और दोस्ती की विश्वसनीयता बनाए रखती हैं। वैसे भी आपकी सहेली के निजी मसलों से आपके जानकारों को कोई लेना-देना नहीं होता है। image courtesy : getty images

राज ही रहें परिवार के राज

राज ही रहें परिवार के राज
6/8

आप इस बात को समझें कि हर परिवार के कुछ अपने रहस्य होते हैं जिन्हें राज ही रहने दिया जाता है। आप दो परिवारों के बीच की एक कडी हैं और आपको दोनों परिवारों की राज की बातों को अलग-अलग ही रखना है। image courtesy : getty images

कारोबारी राज

कारोबारी राज
7/8

अगर आप कामकाजी हैं तो निश्चित रूप से कुछ कारोबारी राज भी आपके पास होंगे। एक प्रोफेशनल को अपने काम की गोपनीय बातों को अपने तक ही रखना चाहिए, किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। image courtesy : getty images

जो बीत गई, वो बात गई

जो बीत गई, वो बात गई
8/8

हो सकता है कि आपका मौजूदा बॉयफ्रेंड एक्‍स से कई गुणा अच्छा हो। और आप यह सब उसे बताना चाहती हैं कि आप उसके एक्स के मुकाबले कितने अच्छे हैं। लेकिन रुकिए! अपनी भावनाओं पर काबू रखिए। पुरानी बातों को भूलकर वर्तमान में जीना सीखिए। क्‍योंकि बताने के बाद आपको पछताना पड़ सकता है। image courtesy : getty images

Disclaimer