दांतों से जुड़ी बातें

दांत कुदरत की बनायी सबसे खूबसूरत चक्‍की है। दांतों के बिना मुस्‍कुराहट कैसी और दांतों के बिना भोजन भी बेस्‍वादा। बोलने में भी दांतों की अहम भूमिका होती है। लेकिन दांतों से जुड़ी बहुत सारे ऐसी बातें है जिनसे हम अनजान हैं। आइए इस स्‍लाइड शो के जरिए जानें बहुत सारी ऐसी बातों के बारे में जिनसे हम अनजान हैं।
बच्चों के दांत

बच्‍चों के दूध के बीस दांत होते हैं। यह दांत छह महीने से लेकर एक वर्ष की आयु में कभी भी निकलने लगते हैं। जब बच्‍चा 5-6 साल का हो जाता है तो उसके दूध के दांत टूटने लगते हैं।
दांतों के दो सेट

मनुष्‍य के पूरे जीवनकाल में दांतों के केवल दो तरह के सेट होते है। जबकि शार्क के 40 सेट होते हैं। दो तरह के सेट में शामिल है बच्‍चों के दांत जिसे हम दूध के दांत भी कहते है और स्‍थायी दांत। आपके स्‍थायी दांत निकलने के बाद उनकी अच्‍छी तरह से देखभाल करें क्‍योंकि परमानेंट दांत टूटने के बाद दांत नहीं आते।
किसिंग से कैविटी

अगर आप किसी ऐसे व्‍यक्ति को किस करते है जिसके मुंह में बैक्‍टीरिया है तो सलाइवा के कारण बैक्‍टीरिया आपके मुंह में आ सकता है और कैविटी का कारण बनता है। जबकि कुछ लोगों को मानना है कि किसिंग असल में कैविटी को रोकती है क्‍योंकि सलाइवा मुंह की सफाई का प्राकृतिक तरीका है।
दांतों के प्रकार

मनुष्‍य भोजन को काटने, तोड़ने और पीसने के लिए चार अलग अलग प्रकार के दांतों का इस्‍तेमाल करता है। इसमें इन्साइजर, कंनाइन, प्रीमोलर और मोलर शामिल है।
मसूड़ों की समस्या

गर्भावस्‍था के दौरान मसूड़ों की परेशानी होना बहुत ही आम बात है। मसूड़ों की समस्‍या के कारण कई बार समय से पहले भी डिलीवरी हो जाती हैं।
टूथ एनामेल का क्षय

सोडा और सिट्रिक पेय के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से टूथ एनामेल हो सकता है। सोड़ा में फॉस्‍फोरिक एसिड और सिट्रिक ड्रिक्‍स में सिट्रिक एसिड के कारण टूथ एनामेल का क्षय और चीनी के कारण कैविटी पैदा हो सकती है।
दांत का भाग

क्‍या आप इस बात से इत्‍तेफाक रखते हैं कि आप अपने दांत की लंबाई का केवल दो तिहाई हिस्‍सा ही देख सकते है। बाकी का एक तिहाई भाग आपके मसूड़ों के नीचे होता है।
सलाइवा की जानकारी

पूरे जीवन काल में आपके मुंह में करीब 25 हजार क्वॉर्ट सलाइवा पैदा होता है। जो लगभग दो स्विमिंग पूल भरने के लिए काफी है। सलाइवा हमारी पाचन प्रक्रिया में मदद करता है और मुंह में बैक्‍टीरिया से दांतों की सुरक्षा करता है।
दांतों की गिनती

अधिकांश वयस्‍कों के 32 दांत होते हैं। हालांकि आकार के आ‍धार पर तुलना की जाए तो मच्‍छरों के लगभग 47 दांत होते है और घोंघे की जीभ पर 25 दांत होते हैं।