अपने मेकअप बैग में कभी न रखें ये चीजें
क्या आप जानती हैं कि कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जिन्हें मेकअप बैग में नहीं रखना चाहिये। चलिये जानें कि अपने मेकअप बैग में किन चीज़ों को नहीं रखना चाहिये -

आप वर्किंग वुमन हों या हाउसवाइफ, मेकअप की जरूरत कभी न कभी आपको होगी ही। खासतौर पर वर्किंग वुमन्स को तो कभी भी प्रजंटेबल दिखने की जरूरत पड़ सकती है, और इसके लिये उन्हें अपने साथ मेकअप का कुछ ज़रूरी सामान भी रखना होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जिन्हें मेकअप बैग में नहीं रखना चाहिये। चलिये जानें कि अपने मेकअप बैग में किन चीज़ों को नहीं रखना चाहिये -
Images source : © Getty Images

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 12 से 14 महीने पुराने फाउंडेशन को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इतने समय में न सिर्फ इसका रंग बदल जाता है, बल्कि वह त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए फाउंडेशन की डेट चैक करते रहना चाहिये और लंबं समय तक इसे बैग में नहीं रखना चाहिये।
Images source : © Getty Images

हालांकि देखने में टूटा हुआ आईशैडो ब्लशर उतना बुरा नहीं लगता, लेकिन टूटे हुए आईशैडो ब्लशर आइशैडो कलर को खराब कर देता है। इसलिये इसे भी अपने मेकअप बैग में नहीं रखना चाहिये।
Images source : © Getty Images

मेकअप ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल मेकअप हटाने के लिये किया जाता है। लेकिन कई बार महिलाएं जाने-अनजाने एक ही पेपर को कई बार इस्तेमाल कर लेती हैं, जोकि त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस पेपर पर लिखा होता है यूज एंड थ्रो। तो इस्तेमाल हुए ब्लॉटिंग पेपर को भी बैग में न रखें।
Images source : © Getty Images

लगभग रोज दिन में कई बार इस्तेमाल होने वाली लिपस्टिक या लिपग्लॉस पर्स में पड़े पिघलना शुरू हो जाती है। तो इसतरह की लिपस्टिक इस्तेमाल करना बंद कर दें, क्योंकि उसे इस्तेमाल करने से होंठ फट सकते हैं या उन पर छाले भी हो सकते हैं। इसके अलावा कवर न की हुई लिप पेंसिल, मेकअप स्पंज, ड्राई मस्कारा और सूखे नेलपेंट को भी मेकअप बैग में नहीं रखना चाहिये।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।