जब आये प्राकृतिक आपदा

आपदा बताकर नहीं आती यह अचानक से आती है, इसका शिकार कभी भी और कोई भी हो सकता है। प्राकृतिक विपदाओं में भूकंप, समुद्री तूफान, सूनामी, बाढ़, भूस्खलन, ज्वालामुखी जैसी आपदाएं हैं। लेकिन अगर आप ऐसे इलाके में रह रहे हैं जहां प्राकृतिक आपदा आने की संभावना कम है तो उसकी तैयारी पहले से ही कर लीजिए। इसके अलावा कुछ प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी पहले से मिल जाती है ऐसे में अपने पास कुछ सामान रखें जिसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। image source - getty images
आपातकालीन नंबर

प्राकृतिक आपदा से बचाव की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले ऐसे नंबर की लिस्‍ट बना लीजिए जो आपदा के दौरान आपकी सहायता करेंगे। उस वक्‍त अगर पर्यावरण मंत्रालय ने नया नंबर मदद के लिए ईजाद किया है तो उसे भी नोट कर लीजिए। image source - getty images
मेडिकल किट

प्राकृतिक आपदा आने पर आप चोटिल हो सकते हैं या फिर कोई ऐसा व्‍यक्ति आपको मिल सकता है जिसे मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्‍यकता तुरंत होती है। ऐसे में अपने पास एक किट रखें जिसमें बैडेज, कैंची, एंटीबॉयटिक मलहम, कॉटन आदि जरूरी सामान हों। image source - getty images
फ्लैशलाइट

प्राकृतिक आपदा के वक्‍त बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो सकती है ऐसे में अंधेरे में आपको रोशनी के लिए एक फ्लैशलाइट की जरूरत पड़ेगी। इसलिए अंधेरे में खुद को बचाने के लिए टॉर्च रखें। image source - getty images
मोजे, दस्ताने और टोपी

प्राकृतिक आपदा से बचाव की तैयारी कर रहे हैं तो अपने बैग में मोजे, दस्‍ताने, टोपी आदि जरूरी सामान रख लें। अगर बाढ़ आ जाये या बारिश हो रही हो तो गीले कपड़े संक्रमण पैदा कर सकते हैं, ऐसे में ये अतिरिक्‍त सामान आपकी मदद करेंगे। image source - getty images
खाने का सामान

प्राकृतिक आपदा के दौरान शरीर को ऊर्जा देने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता आहार। ऐसे में अपने पास आहार का स्‍टॉक भी रखें, आपके पास कम से कम 3 दिन के खाने का सामान होना चाहिए। ऐसे आहार साथ रखें जो जल्‍दी खराब न हो और जिन्‍हें खाने के लिए पकाना न पड़े। image source - getty images
पानी और पानी साफ करने वाली गोलियां

प्राकृतिक आपदा के दौरान पानी का स्‍टॉक अपने पास रखें, क्‍योंकि इस दौरान साफ पानी मिलना बहुत मुश्किल होता है। गंदा पानी पीने से संक्रमण हो सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आपको अधिक पानी रखना संभव न हो तो पानी को साफ करने वाली गोलियां अपने साथ रखें। image source - getty images
इमरजेंसी रेडियो

आपदा के दौरान आप कहीं भी फंस सकते हैं, ऐसे में आपकी मदद इमरजेंसी रेडियो कर सकता है। इसलिए अपने साथ इमरजेंसी रेडियो जरूर रखें। image source - getty images
पॉवर इन्वर्टर

अगर आप प्राकृतिक आपदा ग्रस्‍त क्षेत्र में हैं तो पॉवर इन्‍वर्टर लोगों से संपर्क साधने में आपकी मदद कर सकता है। इसके जरिये आप अपने जरूरी उपकरण चार्ज कर सकते हैं। इससे आप मोबाइल, लैपटॉप, मेडिकल की मशीने आदि चार्ज कर सकते हैं। image source - realworktrucks.com
माचिस रखें

प्राकृतिक आपदा के वक्‍त आग जलाने के लिए माचिस अपने साथ जरूर रखें। अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में फंस गये हैं जहां बहुत ज्‍यादा ठंड है ऐसे में खुद को गरम रखने के लिए आग जरूरी है। आग जलाने में माचिस आपकी मदद करेगा। image source - getty images