बेवजह की बर्बादी

हमें बचपन से ही घर और स्कूल में सिखाया जाता रहा है कि चीज़ों का ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें और उन्हें वेस्ट न करें। लेकिन क्या हमने वाकई इस सीख को अमल में लिया है? हम न सिर्फ अनजाने में चीज़ें बर्बाद करने के ही दोषी हैं, बल्कि अकसर जानबूझ कर भी हन इन कामों को करते हैं। चलिए आज ऐसी ही कुछ चीज़ों के बारे में बात करते है, जिन्हें हम जाने-अनजाने व्यर्थ कर रहे होते हैं। Images source : © Getty Images
जिम की मेम्बरशिप

हो सकता है में गलत हूं, लेकिन लगभग आधे लोग ऐसे होते हैं जो जोश में जिम की मेम्बरशिप तो ले लेते हैं, लेकिन सुबह उठकर उनसे जिम जाया कभी नहीं जाता। ऐसे में जिम की मेम्बरशिप के पैके बर्बाद ही जाते हैं। ठीक ऐसा ही फिट रहने वाले कई स्पोर्ट्स के साथ भी होता है। बाकी सब छोड़िए, कम से कम अपनी सेहत के साथ तो समझोता ना कीजिए। Images source : © Getty Images
फालतू के कपड़े

शोपिंग एप हो या बाज़ार में कपड़ों की दुकाने, हमें अपने कपड़ों की ओर आकर्षित कर ही लेते हैं। और ऐसे में हम कई आउट ऑफ फैशन या ऐसे कपड़े ले आते हैं जो हमें बाद में पसंद नहीं आते और खरीदने के बाद रखे ही रहते हैं। मेरे दोस्त हमारे देश में हज़ारों बच्चों के पास रोज़ पहनने तक के कपड़े नहीं हैं, उन पर ही थोड़ा तरस खाएं। Images source : © Getty Images
एक्ट्रा खाना

हम लोग अकसर रेस्तरां आदि पर ज़रूरत से ज्यादा खाना ऑर्डर कर देते हैं, और फिर जब पेट ऊपर तक भर जाने के बाद भी आधे से ज्यादा खाना बच जाता है तो उसे कूड़ेदान में फैंक देते हैं। आपको बता दें कि हमारे देश में बहुत सारे लोग भूख से मर जाते हैं, तो आपके विनम्र निवेदन है खाने और उन लोगों के साथ अन्याय न करें। Images source : © Getty Images
पानी की बर्बादी

शेविंग या दांतो को ब्रश करते हुए कई बार लोग पानी की टैप को खुला छोड़ देते हैं, और बहुत सारा पानी बेकार में बह जाता है। ध्यान रखें कि हमारे देश में ऐसे कई राज्य हैं जो हर साल सूखे की मार झेलते हैं और पीना के पानी तक के लिए लोग मौहताज हो जाते हैं। Images source : © Getty Images