एजिंग के कारण

उम्र का ढ़लना एक सामान्‍य प्रक्रिया है। इसे रोका नहीं जा सकता है। लेकिन समस्‍या तब होती है जब आप उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं। अनि‍यमित लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतें, अनिद्रा, फास्‍ट फूट का ज्‍यादा सेवन, एक्‍सरसाइज की कमी एजिंग की समस्‍या को बढ़ा सकती है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं तो अपनी कुछ आदतों को बदलकर अपने में बदलाव महसूस कर सकते हैं।
गलत खान-पान

आहार में पौष्टिक तत्‍वों की कमी से एजिंग की समस्‍या होने लगती है। बहुत अधिक तला खाना या जंक फूड खाना खाने से शरीर में प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और आपका शरीर कमजोर और उम्र से पहले बूढ़ा दिखाई देने लगता है। image courtesy : getty images
मिठाई का सेवन

मिठाई का सेवन करने से टाइप 2 मधुमेह और मोटापे जैसे स्‍वास्‍थ्‍य जोखिम के साथ एंजिग की समस्‍या का कारण भी बन सकता है। इसमें होने वाली ग्‍लायकेशन नामक प्रक्रिया प्रोटीन के संलग्न करने के लिए शुगर में कोलेजन और इलास्टिन का कारण बनता है जिससे एजिंग की समस्‍या होने लगती है। मीठे को देखकर अगर आप अपने मन पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं तो अब नियंत्रण रखना शुरू कर दें।
तनाव

तनाव ग्रस्‍त रहने वाले लोगों को अपनी इस आदत से छुटकारा पाने के लिए प्रयास करना चाहिए। क्योंकि बोस्टन में ब्रिघम एंड वीमेंस हास्पिटल ने एक शोध में पाया है कि तनाव लोगों को शांत रहने वाले लोगों के मुकाबले समय से पहले बूढ़ा बना सकती है। image courtesy : getty images
बहुत ज्यादा काम

शोध के अनुसार, एक बुरी नौकरी, जिसमें आनंद की कमी और बहुत ज्‍यादा काम करना हृदय रोग के खतरे को बढ़ाने के साथ एजिंग के सेल को भी बढ़ाता है। इसके अलावा व्यायाम, स्वस्थ भोजन और नींद के समय को कम करना भी इसके लिए जिम्‍मेदार होता है।
गुस्सा

बहुत ज्‍यादा गुस्‍सा करने और गुस्‍से को दबाने की आदत भी आपको उम्र से पहले बूढ़ा बना सकती है। जर्नल ऑफ बिहेवियरल मेडिसिन के शोध के अनुसार, बहुत ज्‍यादा करना या गुस्से को दबाने की आदत से शरीर में कोर्टिजोल नामक हार्मोन का स्तर बढ़ता है। और यह इस हार्मोंन के बढ़ने से बढ़ती उम्र की कई समस्‍याएं पैदा हो सकती है। image courtesy : getty images
रात को देर से सोने की आदत

रात को देर रात तक जागकर काम करने या टीवी देखने से न सिर्फ आपका रुटीन खराब होता है बल्कि यह आदत एजिंग की समस्‍या को बढ़ाती है। इससे जीवन में तनाव बढने के साथ चेहरे पर झुर्रियां और याद्दाश्त संबंधित कई समस्याओं का कारण भी बन सकती है। image courtesy : getty images
सिगरेट का अधिक सेवन

अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार, बहुत अधिक सिगरेट पीने वाले लोगों का जीवनकाल आठ साल घट जाता है। इससे झुर्रियां और बाल सफेद होने जैसी समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा सिगरेट के अधिक सेवन से कैंसर, दिल के रोग, याद्दाश्त संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ा जाता है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना

सनस्‍क्रीन की जरूरत सर्दियों और बरसातों में नहीं होती है, ज्‍यादातर लोगों का यह मानना हैं। इस कारण से भी एजिंग की समस्‍या होने लगती है। लेकिन अल्ट्रावॉयलेट किरणें हर मौसम में त्‍वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। image courtesy : getty images
एक्सरसाइज की कमी

एक्‍सरसाइज की कमी भी जवानी में बुढ़ापे का कारण हो सकती है। नियमित एक्‍सरसाइज न सिर्फ आपके शरीर को लचीला और चुस्‍त रखती है, बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से भी निजात दिलाती है। इसलिए एजिंग की समस्‍या से बचने के लिए नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट की एक्‍सरसाइज जरूर करें। image courtesy : getty images