गर्लफ्रेंड का मूड ना करें ऑफ

डेट पर जा रहे हों तो प्लीज अपनी गर्लफ्रेंड का मूड ऑफ ना कर दें। वरना आपकी पहली डेट आखिरी भी हो सकती है। पहली डेट जरूरत से ज्यादा एक्साइटमेंट और स्लो होना आपको मुश्किल में डाल सकता है। ध्यान रहे आपको वैसे ही व्‍यवहार करना है जिससे आपकी गर्लफ्रेंड को बुरा न लगे और वह सहज महसूस करे। इसलिए इन बातों को अपनी गर्लफ्रेंड से बिलकुल न बोलें।Image Source-Getty
जमाने को ना बताने बैठ जाएं

अपने फेसबुक पर उसे टैग करते हुए ये लिखने कि भूल न करें कि आप उसे डेट कर रहें हैं। जब आप अपनी डेट पर हो तो अपने फ़ोन को भूल ही जाएं, बार-बार दोस्तों को वाट्स एप करने की भूल न करे। ना ही अपनी गर्लफ्रेंड को ही उनके बारें मे बताते रहे। Image Source-Getty
सिर्फ सवाल ना पूछें

पहली बार डेट पर ले गए थोड़ा फ्लर्ट, थोड़ा रोमांस कीजिए। घर-परिवार और उसके पास्ट की हिस्ट्री मत निकालने बैठ जाइएगा। ना ही जी आपकी क्या पंसद है क्या ना पंसद है। पता लगा आपने सवालों की इतनी लड़ी लगा दी कि लड़की डर ही जाए। पहली डेट पर एक-दूसरे के साथ कंफर्ट होने की कोशिश करेंImage Source-Getty
सुहाने सपने भी ना सजाने बैठ जाएं

पास्ट नहीं पूछने का मतलब ये नहीं है कि आप उससे भविष्य में होने वाले बच्चों के नामों के बारे में बातचीत करने लगें। अपने बारे में उतना ही बताएं जितना वो जानना चाहती है। ज़्यादा बकर-बकर करना भी अच्छा नहीं होता है।Image Source-Getty
चेप ना बने

पहली डेट सब जान लेने की आपकी कोशिश दोबारा आपको उस लड़की से मिलने का मौका छीन लेगी। कोई भी लड़की उस बंदे के साथ दोबारा डेट पर तो नहीं आना चाहेगी जो चेपू जैसी हरकतें करें। इसलिए लड़की के सामने वेल बिहेवड रहें। कृपया उससे फालतू सवाल पूछ कर ये न साबित करें कि आपके पास बात करने के लिए यही बकवास है।Image Source-Getty