वाइन क्यूब्स

आइस क्‍यूब ट्रे में आप वाइन को भी जमा सकते हैं। वाइन क्‍यूब्‍स को आप उन क्षणों के लिए सहेज कर रख सकते हैं, जब आपकी मरिनरा सॉस (पास्ता के लिए सॉस ; जिसमें टमाटर, लहसुन और जड़ी बूटियों शामिल है) वाइन के लिए कहती है, और आप मेरलॉट की आखि‍री बूंद भी पी चुके हैं। ऐसे में दुकान की तरफ भगाने की बजाय, बस अपना फ्रीजर खोले और ट्रे में से अपने लिये वाइन निकाल लें। Image Source : purewow.com
मिल्क और कुकीज क्यूब्स

अगर आपको कुछ मीठा खाने की लालसा हो रही हैं, तो आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि फीजर में रखी मिल्‍क और कुकीज क्‍यूब्‍स इस लालसा को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। इसे बनाने के लिए दूध में ओरियो कुकीज को क्रश करके उसमें थोड़ी सी कॉफी मिलाकर ट्रे में जमा दें। और रात के खाने के बाद इस फ्रोजन ट्रीट का मजा लें। Image Source : ipcdigital.co.uk
हर्ब क्यूब्स

एक बार फिर से अगर आपने बहुत सारा अजमोद खरीद लिया है, तो इसे फेंकने की बजाय इसे बर्फ की ट्रे में ऑलिव ऑयल के साथ रख दें। इसे आप भुने आलू, सूप या किसी भी मनपसंद चीज में मिला सकते हैं। आप रोजमेरी, तुलसी और सेज जैसे हर्ब को भी आइस क्‍यूब में फीज कर सकते हैं। ourbestbites.com
ऐलोवेरा क्यूब्स

सनबर्न बहुत ही दर्दनाक होता है, लेकिन विश्‍वास करें : आराम पहुंचने के लिए ऐलोवेरा आइस से बेहतर कोई और उपाय हो ही नहीं सकता। इसके अलावा अक्सर बिजी शैड्यूल के चलते आपको अपने फेस और स्किन की केयर करने का वक्त नहीं मिल पाता। लेकिन ऐसे में आप महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाए ऐलोवेरा क्यूब्‍स का एक टुकड़ा काफी है। Image Source : wordpress.com
लेमन क्यूब्स

आप आइस क्‍यूब ट्रे में नींबू के रस को भी जमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि रस को जमाकर रखना है और जरूरत पड़ने पर इसे सलाद ड्रेसिंग में मिलाना है। Image Source : highvibelivin.com
फ्रूट क्यूब्स

फ्रूट फीज करने से आप स्‍मूथी के लिए प्री-पैक फ्रोजन फ्रूट खरीदने से बच जाते हैं। और इसे फीज करना तो बहुत ही आसान है। ताजा फलों की प्‍यूरी - आम से स्‍ट्रॉबेरी तक सब कुछ - इसे आइस ट्रेड में डालकर मिश्रण के तैयार होने तक उसे फ्रीज कर दें। Image Source : eatwell101.com
पेस्टो क्यूब

पेस्‍टो क्‍यूब आपके टर्की सैंडविच की जरूरत है। आप पेस्‍टो (आमतौर पर पास्‍ता के साथ सर्व होनी वाली सॉस, यह ऑलिव ऑयल में क्रश बेसिल के पत्‍ते और लहसुन और पाइन नट और परमिसन चीज़ से बनती है) को भी आइए क्‍यूब ट्रे में फीज कर सकते हैं। Image Source : pinimg.com