आपका सच्चा दोस्त ही जान सकता है आपके बारे में ये 7 बातें
आपका बेस्ट फ्रेंड यानी आपका सच्चा दोस्त आपकी हर एक बात को जानता है। भले ही वो बात अच्छी हो या बुरी।

कहते हैं सबसे नजदीकी रिश्ते खून के रिश्ते होते हैं लेकिन एक और रिश्ता ऐसा है जो इतना मजबूत होता है कि आपको आपसे ज्यादा जानने लगता है, और वो रिश्ता है दोस्ती का रिश्ता। आपका बेस्ट फ्रेंड यानी आपका सच्चा दोस्त आपकी हर एक बात को जानता है। भले ही वो बात अच्छी हो या बुरी। आइये जानते हैं वो कौन कौन सी बातें हैं जो एक सच्चा दोस्त ही जान सकता है।
Image Source - Getty Images

आपकी स्कूल यूनिफॉर्म का कलर और डिजाइन क्या था, और वो आपको किस कदर नापसंद थी। आपने कितनी बार स्कूल बंक किया था। कौन सा टीचर पर आपका क्रश था और किस टीचर ने आपकी बहुत पिटाई की गई थी और इसी तरह की आपकी स्कूल लाइफ की हर डीटेल आपके बेस्ट फ्रेंड को जरूर मालूम होती है।
Image Source - Getty Images

आपको सूरज बड़जात्या की फिल्म "हम साथ साथ है" असल में बहुत पसंद है। आपको उसके हर कैरेक्टर का हर एक डायलॉग भी याद हो चुका है। टीवी पर जितनी बार ये फिल्म आती है आप जरूर देखते हैं लेकिन बावजूद इन सबके आप सबके सामने इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते। अरे भई, इमेज नहीं खराब हो जाएगी दोस्तों के बीच। लेकिन आपके बेस्ट फ्रेंड से ये बात कभी नहीं छिप पाई, और वो आपके राज को राज रखे हुए है।
Image Source - Getty Images

आपका बेस्ट फ्रेंड आपके खाने की पसंद को बखूबी समझता है। इसलिए आप जब किसी रेस्टोरेंट में उसके साथ जाते हैं तो उसे पहले से ही मालूम होता है कि आप मेनू में से क्या ऑर्डर करने वाले हैं। शायद यही वजह है कि वेटर के आते ही आप दोनों उस डिश का नाम एक साथ ले लेते हैं।
Image Source - Getty Images

जब आप कभी बहुत अच्छे लुक में होते हैं तो आपको उस लुक के साथ तो सभी लोग याद रखते हैं लेकिन बेस्ट फ्रेंड की खासियत होती है कि वो अतीत के आपके सारे बैड लुक्स को याद रखता है और वक्त वक्त पर आपको याद भी दिलाता रहता है!
Image Source - Getty Images

आपकी अलार्म क्लॉक किस वक्त बजती है, आप किस वक्त नाश्ता करते हैं, आपके कॉलेज/ऑफिस जाने का वक्त, रात में आप कब खाना खाते हैं और किस वक्त सो जाते हैं, आपके सच्चे दोस्त को हर एक चीज़ वक्त के साथ मालूम होती है। इसलिए जब आपका दोस्त फोन करके डायरेक्ट पूछ ले, "खाना खा लिया?" तो हैरान न हो, उसे सब पहले से मालूम होता है।
Image Source - Getty Images

आपके बेस्ट फ्रेंड को ये बात बहुत अच्छे से मालूम होती है कि आपको किस बात पर गुस्सा आता है। इसलिए जब भी आपका मूड खराब होने वाला होता है वो पहले से ही भांप लेते हैं। लेकिन वही होते हैं जिन्हें ये भी मालूम होता है कि आपके खराब मूड को कैसे अच्छा किया जा सकता है।
Image Source - Getty Images

चीकू, गोपू, लाडो, स्वीटी, राजा, गुड़िया... और इसी तरह के नाम जो अक्सर घर में पेरेंट्स अपने बच्चों के रख देते हैं, वो बच्चे बड़े होने के बाद भले ही दुनिया से उन्हें छिपा लें लेकिन उनका बेस्ट फ्रेंड उन्हें जरूर जान जाता है। कभी-कभी तो आपको चिढ़ाने के मकसद से वो आपके बाकी दोस्तों के बीच आपको उसी नाम से पुकार भी लेता है।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।