भारतीय पुरुष अपनी पत्नी में चाहते हैं कौन से गुण? जानिए

भारत में परंपराओं का निर्वहन बड़ी ही शिद्दत के साथ किया जाता है, भारतीय पुरुष भी ऐसी ही पत्‍नी चाहते हैं जो संस्‍कारवान हो, परंपराओं का निर्वहन करे और घर को अच्‍छे से संभाले।

Nachiketa Sharma
Written by:Nachiketa SharmaPublished at: Sep 02, 2014

भारतीय पुरुष की पत्नियां

भारतीय पुरुष की पत्नियां
1/10

बात जब भारतीय सोच की आती है तब परंपरा का ख्‍याल पहले आता है, यही बात सब जगह लागू भी होती है। भारतीय पुरुष शादी के बाद अपनी पत्‍नी के अंदर कुछ गुण चाहते हैं। हालांकि बदलते समय के साथ सोच में भी बदलाव आया है। अगर शादीशुदा महिला कामकाजी है तब भी पुरुषों की इच्‍छा होती है कि उसके अंदर कुछ गुण जरूर हों। image source - getty images

खाना पकाना आता हो

खाना पकाना आता हो
2/10

भारतीय परंपरा में ऐसा माना जाता है कि दिल का रास्‍ता पेट से होकर जाता है। तो जाहिर सी बात है कि भारतीय पुरुषों की पहली पसंद यही होगी जो अच्‍छा खाना पकाना जानती हो। image source - getty images इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में ये 8 चीज़ें हर पुरूष चाहते हैं लेकिन बोलते नहीं

मां के साथ रहे

मां के साथ रहे
3/10

भारतीय पुरुष यह चाहते हैं कि उनकी पत्‍नी ऐसी हो जो उनकी मां को बिना किसी समस्‍या के स्‍वीकार कर ले और उनके साथ रहने में उसे कोई भी समस्‍या न हो। image source - getty images

क्रिकेट की तारीफ करे

क्रिकेट की तारीफ करे
4/10

क्रिकेट भारत में धर्म की तरह है और पति के क्रिकेट मैच देखने के लिए कपल के बीच होने वाले झगड़े भी भारत में आम हैं। ऐसे में भारतीय पुरुष यही चाहेंगे कि उनकी पत्‍नी ऐसी हो जो क्रिकेट की भी तारीफ करे, मैच के दौरान अपने पसंदीदा धारावाहिक चैनल न देखे। image source - getty images इसे भी पढ़ें- भारतीय पुरूष महिलाओं से पूछना चाहते हैं ये 7 सवाल

परंपराओं को मानें

परंपराओं को मानें
5/10

भारतीय परंपराओं का निर्वहन करने में किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं चाहते हैं, वे परंपराओं को अंधविश्‍वास की तरह आगे बढ़ाने में विश्‍वास रखते हैं। तो जाहिर सी बात हैं वे ऐसे पत्‍नी की कामना करेंगे जो परंपराओं को मानती हो। image source - getty images

खुशमिजाज हो

खुशमिजाज हो
6/10

खुशी आपके संबंधों को और भी गहरा बनाती है और यह दुखों को दूर करने में भी मदद करती है। ऐसे में अगर आपका जीवन साथी खुशमिजाज हो तो क्‍या कहने। भारतीय पुरुष यह भी चाहते हैं कि उनकी पत्‍नी का स्‍वभाव खुशमिजाज किस्‍म का हो। image source - getty images

रोमांस में पीछे न हो

रोमांस में पीछे न हो
7/10

आपसी संबंधों में अगर रोमांस का तड़का लग जाये तो क्‍या कहने। भारतीय पुरुष यह भी चाहते हैं कि उनकी पत्‍नी बेड पर प्‍यार और रोमांस से उन्‍हें खुश करना जानती हो। बेड पर उसका प्रदर्शन अच्‍छा हो और प्‍यार करने में पीछे न हटे। image source - getty images

त्‍योहारों को भूले नहीं

त्‍योहारों को भूले नहीं
8/10

भारत में कई त्‍योहार होते हैं जिनकी धार्मिक आस्‍था बहुत होती है। करवाचौथ, छठ पूजा, गणेश चतुर्दशी जैसे कई त्‍योहार हैं। भारतीय चाहते हैं कि उनकी पत्नियां इन त्‍योहारों को बिलकुल भी न भूलें। image source - getty images

बच्‍चों को प्‍यार करे

बच्‍चों को प्‍यार करे
9/10

भारतीय ऐसी पत्‍नी चाहते हैं जिसे बच्‍चों से नफरत नहीं बल्कि प्‍यार हो। वह कभी भी मां बनने से इनकार न करे और अपने घर में आये नये मेहमान को प्‍यार करे। image source - getty images

आलसी न हो

आलसी न हो
10/10

भारतीय पुरुष चाहते हैं कि उनकी पत्‍नी आलसी न हो, उसे किसी काम को करने में आलस न आये। भारत में घरों के काम महिलाओं को करने पड़ते हैं और इनके रास्‍ते का सबसे बड़ा रोड़ा है आलस। image source - getty images

Disclaimer