शादी से पहले पुरुषों को जरूर कर लेने चाहिए ये 10 काम, बाद में नहीं मिलेगा मौका!

यदि आप पुरुष हैं तो शादीशुदा जीवन में कदम रखने से पहले ही कुछ चीजें कर लें, क्योंकि इन बातों को शादी के पहले ही भविष्य पर टाल देंने से शायद दोबारा आपको इन्हें करने का मौका ही न मिले पाए।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Aug 07, 2018

शादी से पहले पुरुष करें ये काम

शादी से पहले पुरुष करें ये काम
1/11

क्या आप शादीशुदा जीवन में कदम रखने की तैयारी में हैं? यदि हां तो, शादी के लड्डू को चखने से पहले आपको कुछ चीजें कर लेनी चाहिए। इनसे न सिर्फ आपका वर्तमान बल्कि भविष्य भी बेहतर बन सकता है। क्योंकि यदि आप पुरुष हैं और इन बातों को शादी के पहले भविष्य में करने के लिए टाल देंगे, तो शायद आपको इन्हें अनुभव करने का मौका दोबारा ना मिले।

अपने पसंदीदा गैजेट खरील लें

अपने पसंदीदा गैजेट खरील लें
2/11

शादी से पहले ही अपने सभी पसंदीदा गैजेट्स, जैसे टेब, हार्द ड्राइव आदि खरील लें। शादी से पहले ही अपने पसंद के सारे गैजेट खरीदने पर आप अपनी दिल की इच्छा पूरी कर लेते हैं। क्योंकि फिर क्या पता कि आपकी पत्नी आपको इन पर खर्च करने की आजादी दे या न दे।

सभी बची एक्‍शन मूवी देख डालें

सभी बची एक्‍शन मूवी देख डालें
3/11

शादी से पहले ही अपनी सारी बची हुई एक्‍शन फिल्में जरुर देख लें। क्योंकि शादी के बाद, आपकी फिल्मों की रुचि बदल सकती है फिर या बदल दी जा सकती है।

कसमें खाने की आदत खत्म करें

कसमें खाने की आदत खत्म करें
4/11

अगर आपको कसम खाने की आदत है तो यह आपके लिए शादी के बाद एक समस्या बन सकती है, क्योंकि अधिकांश महिलाएं बात-बात पर कसमें खाने की इस आदत को पसंद नहीं करती हैं। और इससे आपकी छवि पर भी असर पड़ता है।  

अपने सभी खास दोस्‍तों से पहले ही मिल लें

अपने सभी खास दोस्‍तों से पहले ही मिल लें
5/11

अपनी शादी से पहले ही अपने स्कूल, कॉलेज व शोशल सर्किल के सभी दोस्तों से एक बार मिल लें। मिलने से पहले, उन्हें अपनी शादी के बारे में सूचित कर दें और एक औपचारिक निमंत्रण के साथ उन्हें आमंत्रित भी करें।

टूटे दिल का अनुभव

टूटे दिल का अनुभव
6/11

कई बार टूटे दिल का अनुभव भी शादी के बाद बेहद मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि यदि आप महिलाओं से बात करने या अपनी भावनाएं व्यक्त करने में सहज नहीं हैं, तो यह आपके वैवाहिक जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।  

रसोई में हाथ आज़माएं

रसोई में हाथ आज़माएं
7/11

खाना बनाना सीख लें, इससे आपकी होने वाली पत्नी न केवल आपसे प्रभावित होगी बल्कि यह कला अप्रत्याशित स्थितियों में आपकी जीवनरक्षक भी बन सकती है। बाकी भी यह मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि‍ से भी एक अच्छा शौक है।  

वित्तीय स्थिति पर नज़र डालें

वित्तीय स्थिति पर नज़र डालें
8/11

अपनी वित्तीय स्थिति को भी शादी से पहले ही सुधारें, क्योंकि भले ही अब तक आप बहुत ही तंग हालातों से गुजरे हों और अपनी तरह से स्थिति को प्रबंधित करते हों, लेकिन बेहतर शादी के लिए उससे पहले ही आपकी वित्तीय स्थिति ठीक होनी चाहिए और कुछ बैक-अप प्लान भी होना चाहिए।

शादी के बाद पैसों को व्यवस्था

शादी के बाद पैसों को व्यवस्था
9/11

शादी से पहले ही पैसों को व्यवस्थित करना सीख लें, क्योंकि शायद आपको अभी तक खुल कर खर्च करने की आदत हो लेकिन शादी की बाद आरको घर खर्च चलाने के साथ-साथ मुसीबत की घड़ी के लिए भी बचाना होगा।

शादी से पहले करें शौक पूरे

शादी से पहले करें शौक पूरे
10/11

शादी से पहले ही अपने बचे हुए शौक पूरे कर लें, फिर चाहे आपकी इच्छा गिटार सीखने की हो या स्पेनिश भाषा सीखने की, इन शौकों को शादी से पहले ही पूरे कर लेने से आपका मन तृप्त होता है। क्योंकि शायद बाद में दुबारा मौका मिले या न मिल पाए।   

Disclaimer