जीवन से जुड़े सवाल

'जिंदगी हर कदम एक नई जंग है' भले ही ये फिल्‍मी गाना हो लेकिन जीवन की सच्‍चाई बयां करता है। जीवन को जीने का तरीका भले ही सबका अलग होता है लेकिन सबके सामने एक ही चुनौती होती है और सबका लक्ष्‍य भी एक ही होता है - नेम और फेम। लेकिन कल क्‍या होगा किसी को नहीं पता, किस कदम पर आपकी किस्‍मत बदल जायेगी ये भी नहीं पता। फिर भी हम अपने इतिहास से जीवन जीने के तरीके के बारे में सीखते हैं। कुछ सवाल खुद से करके हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्‍य कैसा होगा। इस स्‍लाइडशो में उन सवालों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। Image Source : Getty
आप दुनिया को क्या देना चाहते हैं?

जीवन से जुड़ा यह सवाल भी आपके भविष्‍य को तय करने में मदद करता है। जैसे डॉक्‍टर, जान बचाने का काम करता है, तो कलाकार लोगों को प्रेरित करता है और कॉमेडियन लोगों का मनोरंजन करता है। तो आप दुनिया में रहकर क्‍या करना चाहते हैं। सोचा कि 50 लोग आपके दरवाजे पर समर्थन के लिए आते है तो आप उनकी मदद किस प्रकार करेंगे। Image Source : Getty
आप चीजों को किस तरह लेते हैं?

आप चीजों को किस तरह लेते हैं इससे भी आप अपने भविष्‍य की कल्‍पना कर सकते हैं। जैसे अगर आप मुश्किल समय को आसानी से लेते हैं। तो इसका मतलब आप पुरानी चीजों पर नहीं बल्कि काफी हद तक नई चीजों पर ध्‍यान केंद्रित कर रहे हैं। आपको जो हासिल करना है उसके पीछे भागना अच्‍छा है, लेकिन जिस चीज में आप बेहतर है उसका सही उपयोग करना भी उतना ही महत्‍व रखता है। Image Source : Getty
आपका रोल मॉडल कौन हैं?

कैरियर के मार्ग और निजी जीवन के अध्‍ययन के दौरान आपको कई लोग प्रेरित करते हैं। जिनसे आप सबसे ज्‍यादा प्रभावित होते हैं, इसलिए उनके जीवन के बारे में जानने और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें। इसे करने का सबसे आसान तरीका यह है कि उनके सिद्धांतों को याद रखने के लिए उस जगह पर लिखकर रखें, जिस जगह का इस्‍तेमाल आप सबसे ज्‍यादा करते हैं। Image Source : Getty
कैसे लोगों से आप रोजाना मिलना पसंद करते हो

ऐसे लोगों के बारे में सोचो जिन्‍हें आप चाहते हो कि आगे पांच सालों में भी आपके साथ रहे। अगर इन लोगों में आपका सबसे प्रिय मित्र नहीं भी है, तो यह गलत नहीं हैं क्‍योंकि आपको पता है कि आने वाले वक्‍त में आप किन लोगों से मतलब रखना चाहते हो। यानी आप भविष्‍य को लेकर बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट है। Image Source : Getty
अपने जीवन साथी में क्या खूबियां चाहते है?

आपका जीवन साथी आपके जीवन के लगभग सभी पहलुओं को प्रभावित करता है। इसलिए अगर आप शादी करना चाहते हैं, तो यह बात सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है कि आप अपने साथी में किन गुणों को चाहते हैं उसकी लिस्‍ट बना लें। और ऐसी चीजों की सूची बनाये जो आपके लिए मायने रखती है।Image Source : Getty