एब बनाने के दिलचस्प एक्सरसाइज

एब बनाने के लिए आपने जिम में कई बार पसीना बहाया होगा। सोचो कि अगर इससे आधी मेहनत से आप घर में ही मिल जाएं तो कितना अच्छा हो। जिम में जाकर एक जैसी एक्सरसाइज करने की जगह घर बैठ कुछ दिलचस्प तरीके से की जाने वाले वर्कआउट से आपकी मांसपेशिया मजबूत होंगी। और इन्हें करने आपको मजा भी आएगा।आइयें जानते है ऐसी एक्सरसाइज के बारें में :-Image Source-Getty
गुब्बारा फुलायें

गुब्बारा फुलाने से न सिर्फ चेहरे बल्कि फेफड़ों की भी अच्छी एक्सरसाइज होती है। इससे गालों की झुर्रियां दूर होती हैं और चेहरे की त्वचा का कसाव बरकरार रहता है। गुब्बारे फुलाने या शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं। अगर आप के पास गुब्बारा ना हो तो मुंह में हवा भर लें। गुब्बारे की तरह। 20 सेकेंड के बाद हवा छोड़ दें। रोज इसे 10 बार करें।Image Source-health.com
तौलिया से मजबूत करे मांसपेशिया

एक तौलिये को दोनो हाथों से अपने सिर के ऊपर पकड़े। एक बार इसे दायें और एक बार बायें की ओर ले जायें। ध्यान रहें जब आप अपने हाथों को दायें-बायें ले जाए आपके पैर भी उसी दिशा में स्ट्रेज करें। वापस से हाथों को सर के ऊपर लेकर आयें। वापस से सर के ऊपर लाने से शरीर स्थिर होता है। ये एक्सरसाइज आपके एब की मांसपेशियों को मजबूत करता है। Image Source-health.com
रनर आर्म

एक्सरसाइज के लिए जरूरी नहीं है कि आप हमेशा दौड़ते भागते रहें। रनर आर्म जैसी एक्सरसाइज आप आराम से घर पर बैठ कर सकते है। पैरों को आपस में जोड़कर सीधे करके आराम से जमीन पर बैठ जायें। कमर, कोहनी और कंधों को भी 90 डिग्री की सीध में रखें। अब अपने हाथों को दौड़ने की प्रक्रिया की तरह ऊपर नीचे करने लगे। अपने पोश्चर का ध्यान रखें। Image Source-health.com
माउंटेन बनाएं

प्लांक करने की पोजिशन लें। हाथों कंधों के बीच थोड़ा सा ज्यादा दूर रखें। एक पैर को अपनी हाथों की ओर अंदर की तरफ बढ़ाकर कोहनी के पास लाएं। शरीर का संतुलन बनाए रखते हुए दूसरे पैर को स्ट्रेच करें। यही प्रकिया दूसरे पैर के साथ भी करें। कोशिश इस दौरान आपके हाथों की पोजिशन ना बदलें। Image Source-health.com