ना कहना सीखें

जिंदगी के सबक में ये बहुत जरूरी होता है कि आपको ना कहना आना चाहिए। हमें बचपन से सिखाएगा जाता है कि दूसरों के साथ हम प्यार से पेश आयें। उनकी जरूरतों का ख्याल रखें। ये अच्छी बात होती है। पर अगर कोई बात आपकी इच्छा के विरूद्ध है तो उसके लिए ना कहें। ना कहने को लेकर किसी भी तरह का अफसोस ना रखें। Image Source-boldomatic.com
रिजेक्शन को स्वीकार करे

एक बच्चा हमेशा दूसरों पर निर्भर रहता है, ऐसी सूरत में उसके लिए किसी भी बात पर मिलने वाला अप्रूवल और रिजेक्शन दोनो ही उसके लिए बहुत जरूरी होते है। इस तरह जिंदगी पर जब हमारे फैसले किसी और पर निर्भर करते तो ऐसा ही होता है। रिजेक्शन स्वीकार करना आसान नहीं होता है पर जिंदगी में खुश रहने का एक सबक ये भी है। Image Source-quotesgram.com
सपनों को पूरा करें

हर किसी का लाइफ का कोई ना कोई सपना होता है पर अक्सर दूसरों की खुशी और उनके सपनों को पूरा करने के चलते आप अपने सपनों का त्याग कर देते है। पर कभी अपने सपनों को पूरा करने के बारे प्रयास करे, जो खुशी आपको मिलेगी और बाकियों को भी खुश रखेंगी। एक बात समझ लीजिए खुद के सपनों को पूरा करना स्वार्थ नहीं होता है बर्शतें आप दूसरों का नुकसान ना कर रहें हो। Image Source-media.tumblr.com
जाने क्या चाहता है दिल

कई बार हमें पता ही नहीं होता है कि हम चाहते क्या है? पहले मां-बाप, बड़े भाई बहन या फिर टीचर की बताई राहों पर हम चलने लगते है। पर कभी हमने अपने दिल की बात सुनी है। जरूर सुने और जाने की आपका दिल क्या चाहता है। अपने दिल के बताये रास्ते पर चलना आसान भले ही ना हो पर जो संतुष्टि मिलती है वो कहीं और नहीं मिलेगी। Image Source-wordpress.com
मदद मांगना सीखें

हो सकता है कि आपको खुद समस्या सुलझाना अच्छा लगता हो लेकिन सच्चाई यह है कि हम सभी को समय-समय पर थोड़ी मदद की ज़रूरत पड़ती है। अपने भरोसेमंद लोगों से खुलकर मदद मांगें। इसका यह मतलब नहीं है कि आप कमज़ोर हैं। आपके सच्चे दोस्त या परिवार के लोग आपकी मदद के लिए तैयार खड़े होंगे और आपकी वाकई मदद करना चाहेंगे। उन्हें साफ-साफ बताएँ कि उन्हें आपसे क्या सपोर्ट चाहिए (या क्या नहीं चाहिए)। यह बात प्यार से कहें।Image Source-picturequotes.com