ब्रा एक्सेसरीज की जानकारी

हर महिला सुंदर दिखना चाहती हैं और सुंदर और आकर्षक दिखने में ब्रेस्‍ट का अपना महत्‍व होता है। और ब्रेस्‍ट के अच्‍छा दिखने में सही ब्रा बहुत रोल होता है और ब्रा एक्‍सेसरीज का उतना ही जरूरी रोल होता है। इसलिए पर्फेक्‍ट लुक पाने के लिए आपको सही ब्रा के साथ सही एक्‍सेसरीज का चुनाव करना चाहिए। आज इस स्‍लाइड शो के माध्‍यम से हम आपको परफेक्‍ट फिगर पाने व आपकी व आपके आउटफिट की जरूरत के हिसाब से सही एक्‍सेसरीज चुनने में मदद करेंगे।
बैक ब्रा कन्वर्टर स्ट्रेप

बैक से डीप नेक आउटफिट में ब्रा के स्‍ट्रेप के दिखने की टेंशन लगभग हर लड़की को हमेशा रहती है। लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि 'बैक ब्रा कन्‍वर्टर स्‍ट्रेप' इस समस्‍या का सबसे बेहतरीन उपाय है। ये स्‍ट्रेप ब्रा के हुक के साथ जुड़ जाता है और फिर इसे आप अपने हिसाब से जितना चाहें उतना नीचे बांध सकती हैं। ये स्‍ट्रेप स्‍लाइडर एडजस्टर के साथ आता है, इसलिए इसे आप आसानी से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके होते हुए आप बिना टेंशन के डीप नेक आउटफिट पहन सकती हैं। Image Source : bravissimo.com
ब्रा कन्वर्टर क्लिप्स

रेसर बैक टॉप या ड्रेस से ब्रा की स्ट्रेप दिखने की समस्या बहुत आम है और कभी-कभी तो यह आपका पूरा लुक खराब कर देती है। इस समस्‍या से बचने के लिए आप ब्रा कन्वर्टर क्लिप्स का इस्‍तेमाल करें। रेसर टॉप पहनने का है न ये कितना आसान उपाय!Image Source : target.com.au
ब्रा के स्ट्रेप्स

वाइड नेकलाइन, ऑफ-शोल्डर, स्पगेटी टॉप या ट्यूब टॉप के साथ आप डिटैचेबल यानी अलग हो जाने वाली ब्रा स्ट्रेप्स पहन सकती हैं। यह फिसलने या गिरने नहीं देती है जिससे ब्रा को सही सपोर्ट और लुक मिलता है। ये पारदर्शी, फ्लोरल, डायमंड या स्‍टड स्ट्रेप आदि कई तरह की डिजाइन व प्रिंट्स में आसानी से उपलब्‍ध हो जाती है। Image Source : wordpress.com
ब्रा शोल्डर स्ट्रेप कुशन पेड्स

आपने देखा होगा कि कई बार ब्रा के स्‍ट्रेप्‍स इतने टाइट होते हैं कि वह शोल्‍डर की त्‍वचा पर गड़ने लगते हैं और उसके निशान आपके कंधों पर छोड़ देते हैं। ऐसा होना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे गलत फिटिंग की ब्रा, हैवी ब्रेस्ट इसके लिए सिलिकॉन के स्ट्रेप कुशन पेड्स बहुत अच्‍छा उपाय हैं। ये स्ट्रेप्स को आपकी त्वचा में गड़ने नहीं देते हैं जिससे आप पूरे दिन टेंशन-फ्री और आराम से रह सकती हैं।Image Source : lingeriesolutions.com
बस्ट लिफ्टर

कई महिलाएं अपनी हैवी ब्रेस्‍ट को लेकर बहुत परेशान रहती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि हैवी ब्रेस्ट को लिफ्ट करने के लिए पुश-अप ब्रा अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर बहुत हैवी होने के कारण ब्रेस्ट में ढीलापन हैं तो उन्हें सही लिफ्ट देने के लिए बस्ट लिफ्टर बहुत अच्‍छा विकल्प है।Image Source : bigcommerce.com
नर्सिंग पेड्स

डिलीवरी के बाद नर्सिंग मां को रिसाव की समस्या रहती है, इस समस्‍या से निपटने के लिए नर्सिंग पेड्स बहुत ही कारगर उपाय है। इसकी सोखने के क्षमता बहुत ही अच्‍छी होती है और ये बड़ी आसानी से साफ हो जाते हैं। इसलिए सारी टेंशन छोड़ कर आप अपने मां बनने के अनुभव को अच्छे से मजा लें।Image Source : alibaba.com