जब सास दोस्त बन जाए

बहुत कम रिश्ते होते हैं जहां सास और बहु में मां और बेटी जैसा रिश्ता देखा जाता है। अक्सर सास और बहु के रिश्ते में खटास और मनमुटाव ही होता है। वो कहते हैं ना कि ससुराल में रिश्ता जुड़ता पति से है लेकिन निभता सास से है। क्योंकि सास ही वो होती है जो घर में, रिश्तेदारी में और समाज में आपका नाम और बदनाम करती है। अगर आपके भी अपनी सास से अच्छे संबंध नहीं हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी सास को अपना बेस्ट फ्रेंड बना सकती हैं। Image source- getty
सास के साथ शॉपिंग पर जाएं

जब आप अपने पति या अपने दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जाती हैं तो भले ही आपकी सास आपके सामने मुस्कुराती हो, लेकिन कहीं ना कहीं उनका दिल छोटा जरूर होता है। अगर आप अपनी सास का दिल जीतना चाहती हैं तो उनके साथ शॉपिंग पर जाएं और उन्हें अच्छी-अच्छी चीजें ट्राई कराएं। शॉपिंग करते वक्त आपको ये भी पता चल जाएगा कि उनका टेस्ट क्या है। इसके अलावा आप जब भी शॉपिंग पर जाएं अपनी सास के लिए कुछ जरूर लाएं और उन्हें मुस्कुरा कर दें। देखना वो कितना खुश होंगी। Image source- getty
पति की खिंचाई करें

लाडली बहु बनने का एक मंत्र ये है कि सास के सामने अपने पति की खिंचाई करें और उनकी बुरी चीजें उन्हें बताएं। ऐसा करने से सास को लगेगा कि आपका खिचांव सिर्फ पति की ओर नहीं है, बल्कि सास की ओर भी है। अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपनी सास से मिल रही हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम की है। इससे आपका टाइम भी अच्छा बीतेगा और आप एक दूसरे के करीब भी आएंगे। Image source- getty
सास के साथ बैठने का मौका ढूंढें

अगर आप वर्किंग है तो रात को घर जाने के बाद थोड़ी देर अपनी सास के लिए समय जरूर निकालें। भले ही आप 5 मिनट उनके साथ बैठें। इस वक्त आप उनसे घर के हाल पूछें, कोई मेहमान आया था कि नहीं या आज वो कहीं गई थी या नहीं ये बात कर सकती हैं। इसके अलावा अपने आॅफिस की कोई फॅनी बात उन्हें बताएं। इससे सास को लगेगा कि आप सिर्फ अपने पति और करियर तक ही सीमित नहीं है। बल्कि घर और उनके बारे में भी सोचती हैं। अगर आप हाउसवाइफ है तो आप पूरे में कभी भी उनके लिए वक्त निकाल सकती हैं। Image source- getty
हर बात में उनकी सलाह जरूर लें

आप या आपका पति कोई काम कर रहे हों, कोई प्लॉनिंग कर रहे हों या कोई किचन का काम ही क्यों ना हो इसमें सास की राय जरूर लें। भले ही आप वो काम लास्ट में अपनी मर्जी से करें, लेकिन उनकी राय जरूर लें। हो सकता है वो आपको बहुत अच्छी सलाह दे दें। जब आप उनकी राय लेंगे तो उन्हें लगेगा कि आप उनकी बहुत इज्जत करती हैं। और यकीन मानिए अगर आप 2-3 बार भी ऐसा करेंगी तो वो यही बोलेंगी कि 'बेटा जो तुम्हें सही लगता है वो करो'। बस आपका हो गया। Image source- getty
मिलने से पहले उनके बारे में जानें

अगर आपकी अभी शादी नहीं हुई है और आप अपनी सास से मिलने वाली हैं तो पहले उनके बारे में अपने पार्टनर से जान लें। ऐसा करने से आप उनको जान जाएंगी और मिलने पर उनकी पसंद की बातें करेंगी। इससे रिश्ता शुरू होने से पहले ही आप अपनी सास की लाडली बहु बन जाएंगी। Image source- getty