समझों इन लक्षणों को

जितेन एक कंपनी में मैनेजर है। सैलेरी भी अच्छी-खासी है। लेकिन पिछले कई दिनों से वो उदास रहने लगा है। उसने साइक्लोजिस्ट की मदद ली तो साइकलोजिस्ट ने उसे तुरंत शादी या पार्टनर ढूंढने की सलाह दे दी। साइक्लोजिस्ट के अनुसार कोई इंसान में समय के साथ कुछ जरूरी लक्षण नजर आने लगे तो उसे तुरंत सिंगल से मिंगल बनने की तैयारी कर लेनी चाहिए। इन लक्षणों के बारे में इस स्लाइडशो में विस्तार से जाने।
किसी के ख्यालों में रहना

अगर आप हमेशा किसी के ख्याल में रहते हैं या अपनी किसी पुरानी दोस्त या पुराने दोस्त को याद करते रहते हैं तो समझ जाइए कि आपका बचपन का या पुराना प्यार फिर से जाग उठा है और आपको किसी के साथ की जरुरत है।
फ्लिपिंग से उकता गए हैं

बॉलीवुड के हीरो की नकल करते हुए अधिकतर यूथ ने गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड तो बना लिए हैं लेकिन उन्हें अब तक प्यार नहीं हुआ है और उन्हें लगता है कि ऐसा बोलने समय वे बहुत ही कूल लग रहे हैं। आपके साथ भी अगर ऐसा है औऱ आप फ्लिप डेटिंग कर-करके थक गए हैं तो कूल बनना छोड़ें क्योंकि फिल्म के हीरो ने भी अंत में प्यार कर ही लिया था। तो तुरंत अपने लिए कोई सच्चा पार्टनर खोजें।
होने लगी है जलन

आप कई बार अपने दोस्तों को देखकर जलने लगते हैं या उनकी हैप्पी लाइफ की इमैजिनेशन में खुद को इमेज करने लगते हैं तो जरूरत है आपको भी शादी कर लेने या सच्चा प्यार ढूंढ लेने की।
उदास रहना

अगर आजकल आप उदास रहने लगे हैं और बेवजह किसी के ऊपर भी चिल्ला देते हैं तो संभल जाइए। इससे पहले की आपका मानसिक संतुलन खराब हो जाए, आप इश्क और जीवन में संतुलन बैठा लें।
खुद में रहने लगे हैं ख़ुश

कई बार अकेले रहते-रहते लोगों को अकेले रहने की आदत हो जाती है। ऐसे लोगों को किसी से मिलने का मन नहीं करता और ना ये किसी से बनाकर रखते हैं। अगर ये स्थिति आपके साथ हो गई है तो तुरंत सावधान हों और मिंगल हो जाएं। क्योंकि ये स्थिति आपको स्वार्थी और जलकुकड़ा बना सकती है।