सलमान की वे 5 फिल्में जो आपको जीवन जीना सिखाती हैं
सलमान की ज्यादातर फिल्म पारिवारिक और भावनात्मक रिश्तों से जुड़ी होती है, जिसके दम पर ही वह आज भी हर दिल अजीज़ हैं। अब से पिछले कुछ सालों के दौरान उन्होंने ऐसी ही कुछ हिट फिल्में दी हैं जो हर किसी को जीना सिखाती हैं।

बॉलीवुड के भाई जान सल्लू भाई यानी सलमान खान के चाहने वालों की कमी नही है। सलमान की फिल्मों के दिवानें भारत में ही नही बल्कि दूसरे देशों में भी हैं। लोग उनकी एक्टिंग देखना बहुत पसंद करते हैं। सलमान की ज्यादातर फिल्म पारिवारिक और भावनात्मक रिश्तों से जुड़ी होती है, जिसके दम पर ही वह आज भी हर दिल अजीज़ हैं। अब से पिछले कुछ सालों के दौरान उन्होंने ऐसी ही कुछ हिट फिल्में दी हैं जो हर किसी को जीना सिखाती हैं। उन फिल्मों को देखने के बाद आपके अंदर जिंदगी को जीने का नया नजरिया मिलता है। ऐसा बाकी अभिनेताओं में कम ही दिखाई देता है। तो आइए हम आपको उनकी ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बता रहें हैं जिन्हें आप बार-बार देखना चाहोगे और उन फिल्मों से आपको सीख भी मिलेगी।
Image Source : Google

इस फिल्म में सलमान की जिंदादिली देखने को मिलती है। उलझे रिश्तों के बीच पाकिस्तान से आई एक नन्हीं बच्ची को उसके माता-पिता से सही सलामत मिलवाना, यह दृष्य देखकर आपकी आंखों में आंसू भर आएंगे। इस फिल्म में इंसानियत को जिस तरह से रूपहले पर्दे पर दिखाया गया है वह सच में काबिले तारीफ है।
Image Source : Google

इस फिल्म की कहानी भी बहुत कुछ सिखाती है। सलमान इस फिल्म में सुल्तान अली खान नाम के एक पहलवान के रोल में दिखाई देते हैं। फिल्म में इस बेनाम पहलवान की जिंदगी में कई मोड़ आते हैं और वह एक दिन देश और दुनिया में अपने गांव का नाम रोशन करता है।
Image Source : Google

दबंग फिल्म में सलमान खान के दरोगा का रोल कौन नही जानता है। एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की छवि से उन्होंने जनता का विश्वास जीता साथ ही अपराधियों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को सलाखों के पीछे भिजवाया।
Image Source : Google

भ्रष्टाचार पर आधारित इस फिल्म सलमान को भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों से लड़ते दिखाया गया है। फिल्म में वह लोगों को भ्रष्टाचार से न्याय दिलाते दिखाई देते हैं।
Image Source : Google

इस फिल्म में सलमान युवराज विजय सिंह जो कि प्रीतमपुर का राजकुमार होता है की भूमिका में दिखाई देते हैं। यह फिल्म राजघरानों के परिवार पर आधारित है। फिल्म परिवार और आपसी रिश्तों को बहुत ही खूबसूरत तरीके दर्शाया गया है।
Image Source : Google
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।