स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां खराब कर सकती हैं आपकी खूबसूरत त्वचा
हर कोई अच्छा व खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए लोग काफी तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार आपकी छोटी—छोटी गलतियां ही आपके चेहरे की रंगत छीन लेती हैं।

हर कोई अच्छा व खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए लोग काफी तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई महिलाएं खूबसूरत दिखने व अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए रैगुलर पार्लर के चक्कर भी काटती हैं। लेकिन कई बार आपको लगता है कि किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स किसी नुस्खे का आपकी त्वचा पर कोई असर नहीं पड़ रहा, तो ऐसा इसलिए कि कई बार आपकी छोटी—छोटी गलतियां ही आपके चेहरे की रंगत छीन लेती हैं। जिसके वजह से आपका चेहरा मुरझाया हुआ लगता है। आइए हम आपको बताते हैं स्किन केयर से जुड़ी उन गलतियों के बारे में, जो आपकी स्किन पर बुरा प्रभाव डालती हैं।

आमतौर पर मेकअप को साफ करने और चेहरे पर लगी धूल—मिट्टी को साफ करने के लिए आप क्लेजिंग वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फेस वाइप्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से यह त्वचा की नमी छीन लेता है। जिसकी वजह से त्वचा में जलन हो सकती है और इसके अलावा आपके चेहरे पर समय से पहले फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं।

चेहरे की स्किन त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए चेहरे को कभी भी रगड़ कर नहीं धोना चाहिए। जब भी चेहरे को धोएं या फिर चेहरे की सफाई करें तो ध्यान रखें कि आप चेहरे को रगड़ें नहीं। कई लोग चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के चक्कर में चेहरे को नाखूनों से रगड़ कर धुलते हैं। जिससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आप हमेशा चेहरे को हल्के हाथों से फेसवॉश से चेहरा धोएं। इसके आवा आप दिन में दो बार कम से कम चेहरा जरूर धोएं।

कई महिलाएं दिनभर मेकअप में रहती हैं, जिससे स्किन खराब हो सकती है। इसलिए जब भी मेकअप करें तो लगभग 5—6 घंटे बाद आप चेहरे से मेकअप को क्लीन कर लें। बहुत से लोग कई बार मेकअप को साफ किए बिना ही सो जाते हैं। ध्यान रखें रात को सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें। क्योंकि इससे त्वचा में जलन, खुजली, दाने व कई त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आपको लगता है कि चेहरे को कई बार धोने से चेहरे की अच्छे से सफाई हो जाती है, तो आप गलत हैं। चेहरे की सफाई के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब करने से चेहरे की डेड स्किन आसानी से हट जाती है और त्वचा की सफाई के साथ त्वचा को पोषण मिलता है। खिली और मुलायम त्वचा पाने के लिए हफ्ते में एक या दो बार स्क्रबिंग जरूर करें।

आजकल कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स में बहुत ज्यादा डुपलीकेसी है। यही वजह है कि कॉस्मेटिक व ब्यूटी प्रॉडक्ट्स हर रेंज मे मिल जाते हैं। कई महिलाएं पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीद लेती है, जिनका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। इसलिए हमेशा त्वचा पर कोई भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने से पहले जांच परख कर लें। त्वचा पर इस्तेमाल होने वाला प्रॉडक्ट्स किसी विश्वसनीय कंपनी का ही हो।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।