5 'हेल्दी' फूड जो आपकी सेहत के लिए हैं हानिकारक!
कई बार ऐसा होता है कि बाजार में मिलने वाले जिन फूड्स को आप हेल्दी समझकर घर ले आते हैं वे आपकी सेहत के लिए लाभदायक नही होते हैं।

बाजार में मिलने वाले जिन फूड्स को आप हेल्दी समझकर घर ले आते हैं क्या वे सच में आपके सेहत के लिए लाभदायक होते हैं? ये बात आपको शायद पता नही होगी कि कुछ ऐसे हेल्दी फूड हैं जो हमारी सेहत को फायदा पहुंचाने के बजाए नुकसान करते हैं। इनके बारे में जानना बहुत जरूरी है। तो आइए आज हम आपको ऐसे ही उन 5 फूड के बारे में बता रहें हैं जिन्हें आप प्रतिदिन किसी न किसी समय जरूर खाते हैं।
image Source : Getty

कई आटों से मिलकर बने ब्रेड को आप इस उम्मीद से खाते हैं कि इससे आपको रोटी की तरह कार्बोहाइड्रेट मिलेगा। मगर आपको बता दें कि मल्टीग्रेन ब्रेड रिफाइंड अनाजों से बनाया जाता है, जिसमें फाइबर की कमी होती है, जिसे खाने के बाद ब्लड शुगर तेजी से बढ़ने के कारण भूख ज्यादा लगने लगती है।
image Source : Getty

बीन्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बेक्ड बीन्स और पींटो बीन्स के अलावा अन्य चीजों का मिश्रण बिना जरूरत की कैलोरी को बढ़ाते हैं। इसलिए पिंटो, किडनी और गारबेंजो बीन्स को सलाद के तौर पर खा सकते हैं।
image Source : Getty

बेक्ड आइटम जैसे डोनट्स, मफिन्स, केक, कुकीज अच्छे और स्वादिष्ट लग सकते हैं। ये सब अवांछित चीनी से भरपूर होते हैं और पचने में दिक्कत करते हैं और ये आपके खाने में कैलोरी की मात्रा को बढ़ा देते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, बेक्ड आइटम से त्वचा में सूजन बढ़ जाती है मुँहासे हो जाते हैं।
image Source : Getty

एक साधारण केला खाने से हमें फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी के अलावा फैट भी मिलता है। लेकिन केले के चिप्स में इतने पोषक पदार्थ नही होते हैं। उनसे स्वाद जरूर मिलता है।
image Source : Getty

ये अलग-अलग ड्राई फूट्स का मिश्रण होता है। आमतौर पर लोगों को ट्रेल फूड लेने की सलाह दी जाती है, जिससे कि कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिल सके। यह फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ का एक अच्छा उदाहरण हो सकता है। लेकिन जो आप किराने की दुकान से खरीदते हैं वो ट्रेल फूड ज्यादा फ्राइड या तले भुने होने के कारण आपको उसका सही पोषण नहीं मिलता। यदि इस तरह की चीजों को घर में तैयार करें तो वह ज्यादा फायदेमंद है।
image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।