मोटापा बढ़ाती है आपकी ये 5 बुरी आदतें

मोटापा या वजन बढ़ने का कारण आमतौर पर हमारी बुरी आदतें ही होती है। समय रहते इनमें सुधार न हो तो यही आदतें हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करना शुरू कर देती हैं। ऐसी ही कुछ बुरी आदतें हैं जिनसे दूर रहकर आप मोटापे का शिकार होने से बच सकते हैं।

 ओन्लीमाईहैल्थ लेखक
Written by: ओन्लीमाईहैल्थ लेखकPublished at: Dec 05, 2016

टीवी देखते हुए खाना न खाएं

टीवी देखते हुए खाना न खाएं
1/5

ज्‍यादातर लोग अपने घर में टीवी देखते हुए खाना या नाश्‍ता करने की आदत होती हैं। जबकि ऐसा नही करना चाहिए क्‍यों कि इससे हम ज्‍यादा खाना खा लेते हैं। कभी कभी ज्‍यादा स्‍नैक्‍स खा लेने से हाई कैलोरी की वजह से मोटापा बढ़ने लगता है।  Image Source : Getty

नाश्‍ता न करना

नाश्‍ता न करना
2/5

कुछ लोग जल्‍दबाजी में सुबह बिना नाश्‍ते के ही घर से चले जाते हैं। सुबह नाश्‍ता नही करने से शरीर को ताकत नही मिल पाती है। इससे भुख न लगने की समस्‍या होने लगती है। इससे वजन बढ़ने लगता है।   Image Source : Getty

एक ही तरह के फूड खाने से बचें

एक ही तरह के फूड खाने से बचें
3/5

हर दिन एक ही तरह का खाना खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्‍व नही मिल पाता है। इससे हमारा मेटाबॉलिज्‍म धीमा हो जाता है, जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। Image Source : Getty

यात्रा के दौरान खाना खाना

यात्रा के दौरान खाना खाना
4/5

तमाम लोग ऐसे हैं जिन्‍हें किसी न किसी काम से लम्‍बी यात्रा करनी पड़ती है। यात्रा के दौरान कुछ न कुछ खाते रहना भी नुकसानदायक होता है। लंबी यात्रा में बैठे रहने से शरीर में कैलोरी बढ़ जाती है जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। Image Source : Getty

प्रोटीनयुक्‍त डाइट

प्रोटीनयुक्‍त डाइट
5/5

खाने और नाश्‍ते में प्रोटीन युक्‍त चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए न कि वसा वाले फूड। इससे आपका वजन नियं‍त्रित रहता है। Image Source : Getty

Disclaimer