टीवी देखते हुए खाना न खाएं

ज्‍यादातर लोग अपने घर में टीवी देखते हुए खाना या नाश्‍ता करने की आदत होती हैं। जबकि ऐसा नही करना चाहिए क्‍यों कि इससे हम ज्‍यादा खाना खा लेते हैं। कभी कभी ज्‍यादा स्‍नैक्‍स खा लेने से हाई कैलोरी की वजह से मोटापा बढ़ने लगता है। Image Source : Getty
नाश्ता न करना

कुछ लोग जल्‍दबाजी में सुबह बिना नाश्‍ते के ही घर से चले जाते हैं। सुबह नाश्‍ता नही करने से शरीर को ताकत नही मिल पाती है। इससे भुख न लगने की समस्‍या होने लगती है। इससे वजन बढ़ने लगता है। Image Source : Getty
एक ही तरह के फूड खाने से बचें

हर दिन एक ही तरह का खाना खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्‍व नही मिल पाता है। इससे हमारा मेटाबॉलिज्‍म धीमा हो जाता है, जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। Image Source : Getty
यात्रा के दौरान खाना खाना

तमाम लोग ऐसे हैं जिन्‍हें किसी न किसी काम से लम्‍बी यात्रा करनी पड़ती है। यात्रा के दौरान कुछ न कुछ खाते रहना भी नुकसानदायक होता है। लंबी यात्रा में बैठे रहने से शरीर में कैलोरी बढ़ जाती है जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। Image Source : Getty
प्रोटीनयुक्त डाइट

खाने और नाश्‍ते में प्रोटीन युक्‍त चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए न कि वसा वाले फूड। इससे आपका वजन नियं‍त्रित रहता है। Image Source : Getty