धूम्रपान करने वालों के हैं 7 प्रकार
धूम्रपान सेहत के लिए नुकसानदेह है, यह जानते हुए भी लोग इससे बच नहीं पाते हैं, दरअसल धूम्रपान करने वालों के कई प्रकार होते हैं, आपकी भी आदत है धूम्रपान की तो अपने प्रकार के बारे में जानिये।

धूम्रपान करने के कई कारण हो सकते हैं, और धूम्रपान करने वालों पर ''धूम्रपान करना सेहत के लिए नुकसानदेह है'' शब्द कोई मायने नहीं रखता। इसके पीछे कई कारण बताते हैं, जैसे - तनाव दूर करना, साथी का दबाव, मस्ती के लिए, या फिर वजन कम करने के लिए। कुल मिलाकर धूम्रपान करने वालों के भी कई प्रकार होते हैं। सामाजिक, पतले, डरपोक आदि कई प्रकार हैं धूम्रपान करने वालों के, तो आपकी श्रेणी क्या है उसे भी जानिये।
image courtesy - getty

एक शोध की मानें तो 50 प्रतिशत महिलायें और 25 प्रतिशत पुरुष धूम्रपान केवल अपने वजन को कम करने के लिए करते हैं, उनको लगता है कि धूम्रपान करने से वजन कम होता है। जबकि ऐसा नहीं धूम्रपान करने से वजन कम होने के बजाय बढ़ता है।
image courtesy - getty

लोगों से छिपाकर धूम्रपान करना, यानी ऐसे समय में धूम्रपान करना जब आपके दोस्त, रिश्तेदार, घरवाले आपके आसपास मौजूद न हों। लेकिन इस तरह से धूम्रपान करना भी नुकसानदेह है। एक शोध की मानें तो दिन में 2 बार धूम्रपान करना भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
image courtesy - getty

यह स्नीकी स्मोकर के बिलकुल विपरीत वाली स्थिति है। इस तरह के स्मोकर सबके सामने धूम्रपान करते हैं, वे किसी से भी नहीं छिपाते। अगर आप धूम्रपान के आदी हो चुके हैं तो इसे छोड़ने की कोशिश कीजिए, क्योंकि धूम्रपान ऐसा जहर है जो धीरे-धीरे आपकी जान लेता है।
image courtesy - getty

ऐसे लोग किसी पार्टी में, बार में, साप्ताहांत में, समारोहों में ही धूम्रपान करते हैं। इसमें कुछ लोग ऐसे हैं जो ड्रिंक के साथ स्मोक करते हैं। यह भी आदत खराब ही है, क्योंकि इससे आपके शरीर में नीकोटीन जाता है। 2005 में हुये एक शोध के अनुसार सोशल स्मोकर धीरे-धीरे धूम्रपान के आदी हो जाते हैं।
image courtesy - getty

कुछ लोगों को लगता है कि तनाव से बचने का सबसे अच्छा तरीका है धूम्रपान करना। एक शोध की मानें तो ऐसे लोगों की संख्या 47 प्रतिशत है जो तनाव से बचने के लिए धूम्रपान का सहारा लेते हैं। हालांकि आपको ऐसा लगता है कि धूम्रपान करने से आप अच्छा अनुभव करते हैं, लेकिन वास्तविकता में यह शरीर के लिए नुकसानदेह है।
image courtesy - getty

धूम्रपान की आदत पड़ने के बाद इसे छोड़ना आसान नहीं होता। लोग स्मोकिंग की आदत को छोड़ने के लिए कई प्रयास करते हैं लेकिन उसमें असफल होते हैं। ऐसे लोग हर सिगरेट को अपना आखिरी सिगरेट मानते हैं, जबकि उनकी आदत छूटती नहीं है।
image courtesy - getty

एक शोध की मानें तो ऐसे धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या 16 प्रतिशत है, जो धूम्रपान को बुरा नहीं मानते, उन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। ऐसे स्मोकर्स धूम्रपान के बिना रह नहीं पाते। धूम्रपान अधिक करने से फेफड़े का कैंसर हो जाता है, इसलिए धूम्रपान की यह लत बिलकुल भी ठीक नहीं।
image courtesy - getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।