रनटेस्टिक ऑर्बिट (Runtastic Orbit)

रनटेस्टिक ऑर्बिट तैराकों के फिटनेस ट्रैकर्स की लिस्ट में खास पायदान पर आता है, क्योंकि ये खासतौर पर स्विमिंग के लिये डिज़ाइंड है। रनटेस्टिक ऑर्बिट के निर्माताओं के अनुसार ये 100 मीटर (328 फीट) की गहराई तक बढ़िया काम करता है। ये स्विमिंग से जुड़ी सभी ज़रूरी बातों का ठीक-ठीक ब्यौरा रखता है। ये कई रंगों और डिज़ाइन में उपलब्ध है, तो आप अपनी पसंद के रंग का डिवाइस ले सकते हैं। ये एंड्रायड, आईफोन (iOS) और विंडोज़ फोन 8 सभी के साथ काम करता है। Image Source - engadget
बेसिस पीक (Basis Peak)

बेसिस पीक स्विमर्स के द्वारा बहुत पसंद किया जाने वाले फिटनेस गेजैट्स में से एक है। ये बेसिक कार्बन स्टील एडीशन का अन्नत रूप है। हाथ घड़ी वाले लुक ये बैंड हार्ट रेट मॉनिटर और बाकी का शारीरिक डेटा, जैसे त्वचा का तापमान आदि रखने की सुविधा से लैस है। 50 मीटर की गहराई तक बेसिस पीक कमाल के परिणाम देने योग्य है। Image Source - cnet
शियोमी 999 (Xiaomi 999)

चाइनीज़ कंपनी शियोमी (Xiaomi) के अनुसार कुछ खास खेलों में मोबाइल फोन या स्मार्टफोन के सहारे नहीं खेला जा सकता है। जैसे स्विमिंग ऐसा स्पॉर्ट है जहां स्टॉप वॉच, फिटनेस ट्रैकर की ज़रूरत पानी के अंदर है तो ऐसे में मोबाइल को ले जाना तो बेवकूफी होगी तो ऐसे में Xiaomi ने अपना फिटनेस ट्रैकर 999 रूपये में लाई जो वॉटर रेसिसटेंट है और आराम से स्विमिंग में पहना जा सकता है। Image Source - gadgets.ndtv
मिसफिट फ्लैश (Misfit Flash)

क्योंकि इस फिटनेस ट्रेकर में बहुत ज्यादा फिचर्स नहीं है तो पुराने व प्रोफेश्नल स्विमर्स को शायद ये फिटनेस ट्रेकर इतना ना भाए, लेकिन सिविमिंग की शुरुआत कर रहे लोगों के लिये मिसफिट फ्लैश सही चुनाव रहेगा। Image Source - uncrate
लाइफ ट्रेक मूव सी300 (LifeTrak Move C300)

लाइफ ट्रेक मूव सी 300 हाथ घड़ी की तरह दिखने वाला और बजट में आ ने वाला फिटनेस ट्रेकर है। इस में चार्जेबल बैट्री की जगह घुरानी हाथ घड़ियों के जैसी कोइन बेट्री डलती है। लाइफ ट्रेक मूव सी 300, 30 मीटर गहराई तक कमाल का पर्फोमेंस देता है। Image Source - pcworld