बहुत ज्यादा शराब पीना

हमेशा यह प्रश्‍न हमारे जहन में उठता हैं कि बहुत ज्‍यादा शराब पी लेने पर हम क्‍या करते हैं? हम में से अधिकांश बहुत ज्‍यादा पीने के बाद वह करते हैं जो हम नहीं करना चाहते। कुछ का सहारा जुआ, कुछ का अनजान लोगों के साथ साम‍ाजिक होना और कुछ का अन्‍य जोखिम भरा व्‍यवहार बनता हैं। आइए ऐसा ही कुछ और जाने। image courtesy : getty images
थोड़ी और पी ली जाये

शराब पीने के बाद शराब के और दो शॉट्स लेना इस समय एक शानदार विचार होता है। लेकिन यह विचार दो शॉट्स के बाद भी रूकता नहीं है, इसके बाद भी आप दो और के लिए आर्डर करते हैं। इस तरह से करना आप ब्‍लैकआडट और अधिक मात्रा की संभावना के अलावा ब्‍लड में अल्‍कोहल की मात्रा मिल जाने के खतरे को भी बढ़ा देता है। image courtesy : getty images
यह कहना कि 'नहीं, मैं नशे में नहीं हूं'

वास्‍तव में लोग नशे में होने की भावना का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बात को कभी स्‍वीकार नहीं करते कि वह नशे में हैं। अगर उनसे पूछा जाये कि वह ठीक हैं तो वह उत्तर में कहते हैं हां हां मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मुझे सिर्फ एक मिनट चाहिए, लेकिन एक मिनट से पहले ही बार की टेबल पर सिर नीचे करके खर्राटे लेने लग जाते हैं। image courtesy : getty images
बहुत ज्यादा खाना

शराब के बैरल डाउनिंग के बाद, ज्‍यादा खाने से बेहतर आपको कुछ भी नहीं लगता है। लेकिन इसका बुरा असर आपकी पाचन क्रिया पर पड़ता है। बहुत ज्‍यादा खाना खाने के बाद पाचन को भी ज्‍यादा कार्य करना पड़ता है। अंगों को कठिन काम करने की जरूरत होती है। जिससे पूरा तंत्र बिगड़ जाता है। image courtesy : getty images
नींद की गोली

ज्‍यादा शराब पीने के बाद, जहां आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जोखिम नहीं लेना चाहिए। आपको इस समय नशे को कम करने और कुछ आराम की जरूरत होती हैं। लेकिन इस समय आप अचानक ही नींद की गोलियां मांगने लगते हैं और अपने अंगों को नुकसान पहुंचाने का खतरा बढ़ा देते हैं। image courtesy : getty images
अपने रहस्यों को उजागर करना

नशे में होने पर आप दिल से दिल की बातचीत में वृद्धि होने लगती है। इस स्थिति में आप खुद के अन्‍दर की भावनाओं को दूसरे पर उजागर करने लगते हैं। आवेग नियंत्रण की कमी के क्षण में, आप कुछ ऐसे कह जाते हैं जिसका वास्तव में कोई मतलब नहीं होता है। image courtesy : getty images
अपमानजनक कमिटमेंट

नशे की हालत में, आप इतने इमोशनल हो जाते हैं कि बिना अपने साथ वाले व्‍यक्ति को जाने अपने जीवन के बारे में सब कुछ बता देते हैं। और उससे किसी भी बात पर कमिटमेंट भी कर देते हैं। ऐसे समय पर आपको लगता हैं कि आप उस पर अपने से ज्‍यादा भरोसा कर सकते हैं और बेहिचक कुछ भी कह सकते हैं। image courtesy : getty images
शर्त और जुआ

जब आप बहुत ज्‍यादा शराब पी लेते हैं तो आप अपने निर्णय और आवेग नियंत्रण को खो देते हैं। ऐसा आपको शर्त और जुआ खेलने की संभावना को बढ़ा देता है। लेकिन अगर आप बहुत ज्‍यादा पैसे वाले नहीं है तो सट्टेबाजी के दौरान शांत रहें। image courtesy : getty images
अपनी बात पर बहस

इस समय पर आपको लगता हैं कि दुनिया में आपसे समझदार कोई और हो ही नहीं सकता है। हालांकि आपके पास अपनी बात को साबित करने के लिए कोई तथ्‍य नहीं हैं, लेकिन फिर भी आप अपनी बात पर बहस करते हैं और यह दावा करते हैं कि मरते दम तक मैं ऐसा ही करूंगा। और दूसरों को इस बात पर विश्वास दिलाने के लिए कि आप सही हैं आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। image courtesy : getty images