उबाल कर खाने से इन 10 सब्जियों की बढ़ जाती है पौष्टिकता
सब्जियों को उबाल कर खाने से उसका स्वास्थ्य लाभ अधिक होता है। इससे शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़ें।

ये सभी जानते हैं कि ज्यादा तला-भुना खाना बिल्कुल स्वास्थ्यवर्द्धक नहीं होता है। ऐसे में आपको उबला या हल्का पका भोजन ज्यादा लाभ पहुंचाएगा। शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये आपको बस पानी उबाल कर उसमें हरी सब्जियां और जरा सा नमक मिक्स कर देना है। पालक, गाजर, शकरकंद और पत्तागोभी आदि सब्जियों को उबाल कर खाने से इनका स्वास्थ्य लाभ दोगुना हो जाता है।
Image Source-Getty

प्लेन पानी में मुठ्ठी भर गाजर काट कर डालें। इसमें एक चुटकी नमक और थोड़ी सी काली मिर्च मिक्स करें। फिर इसे उबाल कर खाएं, यह आपकी आंखों के लिये काफी पौष्टिक होगी।खून की कमी और पीरियड्स की समस्या को दूर रखने के लिये दिन में एक चुकन्दर उबाल कर खाना चाहिये। चुकन्दर को 3 मिनट से ज्यादा नहीं उबालना चाहिये।
Image Source-Getty

जब भी आप आलू खाएं तो उसे उबाल कर ही खाएं क्योंकि उसमें कम कैलोरीज़ होती हैं।शकरकंद में काफी सारा कार्ब होता है जो कि शरीर के लिये बेहद जरुरी है। अगर आप डाइटिंग पर हैं तो शकरकंद खाएं।बींस को कम से कम 6 मिनट तक उबालें। फिर उसमें चुटकी भर नमक और काली मिर्च मिलाएं। उबली हुई बींस मधुमेह के लिये अच्छी होती है।
Image Source-Getty

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हरी पत्तेदार सब्जियों को उबाल कर खाया जाए तो उसकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है। खास तौर पर मेथी और पालक की सब्जियां।स्वीट कार्न को उबालने में काफी पानी और समय लगता है। पर इस को हम बिना उबाले खा भी नहीं सकते। स्वीट कार्न में पोषण और ढेर सारे रेशे होते हैं जो कि कब्ज को दूर रखता है।
Image Source-Getty

भाप में पकी हुई फूल गोभी काफी पौष्टिक मानी जाती है। ऐसा करने पर इसमें मौजूदा पोषक तत्व और विटामिन्स नष्ट नहीं हो पाते।पत्ता गोभी जब उबाल कर खाई जाती है, तो उसका टेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उबालने के लिये जिस पानी का उपयोग किया गया हो, उसा प्रयोग कर लेना चाहिये क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा पोषण होता है।ब्रॉकली को उबाल कर खाने में ज्यादा टेस्ट मालूम पड़ता है। अगर आपको यह डिश सादी ही खानी हो तो उबालते समय इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिला लें।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।