10 मामलों में पुरुष चाहते हैं कि महिला उससे झूठ बोले
किसी रिश्ते की बुनियाद विश्वास और सच्चाई पर टिकी होती है, कई मामले ऐसे होते हैं जब आपके पति चाहते हैं कि आप उनसे झूठ बोलें।

किसी रिश्ते की बुनियाद विश्वास और सच्चाई पर टिकी होती है, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत झूठ का तड़क अगर लग जाये तो यह रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। शादी-शुदा जिंदगी में पति कभी-कभी चाहता है कि महिला कुछ मामलों में उससे झूठ बोले। ये आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में अहम योगदान निभाते हैं।
image courtesy - getty images

आपके पति को पता है कि आपको सुपरहीरो वाली फिल्में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती हैं और उस रात अगर आपसे वह गुजारिश करे कि आज सुपरमैन, स्पाइडरमैन जैसी सुपर हीरो वाली फिल्में देखें और ऐसे में आप अपनी ना पसंद होते हुए भी उसका साथ दें।
image courtesy - getty images

आपने अपने साथी की पंसद का खाना न पकाया हो लेकिन उसे खाने के बाद भी वह आपकी तारीफ कर रहे हैं। इसका मतलब कि आपके साथी चाहते हैं कि आप उनसे झूठ बोले कि ऐसा खाना पकाने के पीछे वास्तविक कारण कुछ और ही हैं।
image courtesy - getty images

आप अक्सर अपनी पार्टनर के सामने अपने दोस्तों की बड़ाई करते हैं, लेकिन वह आपकी पार्टनर को बिलकुल भी पसंद नहीं। लेकिन चुंकि वह आपके बेस्ट फ्रेंड हैं इसलिए वह उन दोस्तों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहेगी।
image courtesy - getty images

अगर आपके सामने से एक सुंदर सी महिला गुजरे और आपकी नजर उनपर पड़ जाये तो आपकी महिला पार्टनर आपसे यही कहेगी आप किसी को भी देखो इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जबकि वास्तव में ऐसा बिलकुल भी नहीं है। उसे लेकर आपके साथी के अदंर जलन होती है।
image courtesy - getty images

आपके अंदर कुछ कमियां हैं जिसे आपकी महिला मित्र बिलकुल भी पसंद नहीं करती है, लेकिन आपकी खुशी के लिए वह बोलती है कि आप जैसे भी हो मुझे पसंद हो और आपकी कंपनी मुझे अच्छी लगती है।
image courtesy - getty images

कई मामले ऐसे होते हैं जिसमें दोनों की राय एक जैसी नहीं हो सकती है। ऐसे में अगर आप उस मामले को तूल देते हैं तो आपकी महिला साथी बस यही कहेगी कि जैसा आपको पंसद हो उसे कीजिए। लेकिन वास्तव में वह आपकी उस राय से सहमत नहीं है।
image courtesy - getty images

आपके घर के सदस्यों को लेकर आपके पार्टनर की राय अलग हो सकती है खासकर आपके माता-पिता को लेकर। लेकिन अगर आपकी महिला पार्टनर आपके घरवालों को आपकी वजह से ज्यादा तवज्जो दे रही है इसका मतलब वह आपसे कुछ छिपा रही है।
image courtesy - getty images

अगर पिछली बार बेड पर आप अपनी महिला साथी की हसरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो अक्सर वह आपसे बस यही कहेगी कि बेड पर पिछली बार आपका परफार्मेंस बहुत ही अच्छा था, ऐसे में समझिये कि दाल में कुछ काला है।
image courtesy - getty images

जब आप अपने ऑफिस की उलझनों को अपने पार्टनर से शेयर करते हैं तो उसकी पहली प्रतिक्रिया आपके बॉस को लेकर होती है और वह उसे ही बुरा बनाती है। लेकिन जबकि उसे भी मालूम है कि अगर आपने बेहतर काम किया है तो बॉस की तरफ से किसी प्रकार के शिकायत की गंजाइश नहीं है।
image courtesy - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।