फायदेमंद है गन्ने का जूस

यूं तो गन्ने का जूस गर्मी का मौसम के सबसे बढि़या पेय माना जाता है। ये न सिर्फ प्यास बुझाने के काम आता है बल्कि गन्ने का जूस पीने से हमें ऊर्जा भी हासिल होती है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे गन्ने का जूस पसंद न हो। कोई इसे सादा पीना पसंद करता है तो कोई इसे फ्लेवर के साथ पीता है। कोई बढ़ी उमस में कोका कोला आदि ड्रिंक की बजाय गन्ने के पेय को तरजीह देता है। लेकिन गन्ने का जूस किसी मौसम विशेष का मोहताज नहीं है। यह पेय गर्मी से लेकर सर्दी तक में अपना महत्व बनाए रखता है। जानते हैं क्यों? आइये जानते हैं इसकी वजहें।Image Source-Getty
ऊर्जा का दोस्त

गन्ने का जूस ऊर्जा बढ़ाने हेतु प्राकृतिक पेय है। गन्ने के पेय में ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट मौजूद होता है जो ऊर्जा बढ़ाने में सहायक है। शरीर में पानी की कमी की गन्ने के जूस से पूर्ति की जा सकती है। इसके अलावा यदि आप थकान से भरे हैं या फिर गर्मी लगी तो गन्ने का पेय आपका बहुत अच्छा दोस्त साबित हो सकता है।Image Source-Getty
दमकती त्वचा और झुर्रियों का उपचार

यदि गन्ने के जूस को विषहरण कहा जाए तो कतई गलत नहीं होगा। दरअसल यह शरीर से अनावश्यक रसायनों को निकाल बाहर करता है जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लाभकर है। इसके अलावा इसमें ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को स्मूद, कोमल और स्वस्थ बनाते हैं। गन्ने को जूस को झुर्रियां हटाने का रामबाण इलाज भी कहा जा सकता है। साथ खानपान विशेषज्ञ इसे उम्र घटाने वाला भी मानते हैं। दरअसल गन्ने के जूस का सेवन जितना ज्यादा किया जाता है, उतनी ही झुर्रियों की आशंका में कमी आती है। नतीजतन हम जवान दिखते हैं। सो, गन्ने का जूस यदि नहीं पीते तो बेहतर है जवान दिखने के लिए पीना शुरु कर दें।Image Source-Getty
जलन कम करता है

अकसर लोगों को पानी कम पीने की वजह से पेशाब में जलन होने की शिकायत होने लगती है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह देते है कि यदि गन्ने का जूस नारियल पानी के साथ मिलाकर पीया जाए तो इससे जलन में कमी आती है। यही नहीं यदि किडनी स्टोन की वजह से किसी प्रकार की जलन हो रही है तो उसमें भी राहत मिलती है।Image Source-Getty
कैंसर से बचाव करता है

गन्ने के जूस को यदि कैंसर नियंत्रक कहा जाए तो गलत नहीं है। दरअसल गन्ने का जूस प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने में मददगार साबित हुआ है। तमाम अध्ययन इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। असल में गन्ने के जूस में मैग्नीशियम, कैल्शिय, पोटैशियम, आयरन और मैंग्नीज़ बहुतायत में पाए जाते हैं। गन्ने का जूस कैंसर पनपने के माहौल को बनने नहीं देता जिससे कैंसर होने की आशंका में कमी आती है।Image Source-Getty
लीवर का साथी

गन्ने को जूस को यदि लीवर का साथी या दोस्त कहा जाए तो कतई गलत नहीं होगा। दरअसल गन्ने का जूस नियमित पीने से लीवर में किसी प्रकार का इंफेक्शन नहीं होता। यदि इंफेक्शन होता भी है तो इसमें तेजी से कमी आती है। दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि गन्ने का जूस लीवर की सुरक्षा करता है।Image Source-Getty
बेहतर पाचन क्रिया

यदि आपको कांस्टीपेशन यानी कब्ज़ की शिकायत है तो गन्ने का जूस आज और अभी से पीना शुरु कर दें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक गन्ने के जूस के जरिये पुराने कब्ज़ से भी लड़ा जा सकता है। दरअसल गन्ने के जूस में पोटैशियम बहुतायत में पाया जाता है जो कि पाचन क्रिया को बढ़ाता है और कब्ज़ से राहत दिलाता है।Image Source-Getty
बुखार का दुश्मन

गन्ने के जूस को यदि बुखार का दुश्मन कहा जाए तो जरा भी गलत न होगा। गन्ने का जूस बुखार के प्रभाव को कम करने में सहायक है। यही नहीं बुखार के कारण शरीर में जिस प्रोटीन की कमी हुई है, गन्ने के जूस से उसकी पूर्ति भी की जा सकती है। अतः अगली बार जब बुखार हो तो गन्ने के जूस की अनदेखी न करें।Image Source-Getty
मजबूत दांत

गन्ने का जूस ही लाभकर हो, ऐसा नहीं है। गन्ने को कभी कभार चबाकर भी खाना चाहिए। गन्ने को चबाकर खाने से दांत मजबूत बनते हैं। साथ ही इसे आप अपना बेहतरी टाइम पास भी बना सकते हैं। बहरहाल गन्ने में मिनरल की मौजूदगी के चलते यह न सिर्फ दांतों को मजबूत बनाता है वरन दांतों को सड़ने से रोकता है और मुंह से आ रही दुर्गंध भी खत्म करता है।Image Source-Getty
कोलेस्ट्रोल में कमी

यदि आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ गया है। इसी डर से आप गन्ने के जूस से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं। दरअसल गन्ने का जूस कोलेस्ट्रोल में कमी करता है और आपको स्वस्थवर्धक जीवन प्रदान करता है। गन्ने के जूस में लो ग्लाइकेमिक इंडेक्स होने के कारण ब्लड शुगर के स्तर में किसी भी तरह का महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होता। अतः यह ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर बनाए रखने में कारगर है।Image Source-Getty