बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड बालायें हमेशा ही लोगों को अपनी खूबसूरती का दिवाना बनाती आयी हैं। बात चाहे जीरो फीगर की हो या सुडौल शरीर की इन अदाकाराओं ने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाया है। विश्‍व की प्रसिद्ध पत्रिकाओं में इनकी खूबसूरती के जलवों को हमेशा ही जगह मिलती रही है। आगे के स्‍लाइडशों में जानिए बॉलीवुड की इन अदाकाराओं के बारे में जो पुरुषों के लगती हैं हॉट।
विपाशा बसु

कई सफल फिल्‍मों में काम कर चुकी बंगाली बाला लोगों को न केवल अपनी एक्टिंग से आकर्षित करती हैं बल्कि उनकी फिट और सुडौल बॉडी भी लोगों की आकर्षण का केंद्र है। विपाशा ने कई नो एंट्री, राज, धूम2 जैसी कई सफल फिल्‍मों में बेहतरीन अभिनय किया है।
विद्या बालन

विद्या बालन न केवल बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं बल्कि अपनी सुडौल बॉडी के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। द डर्टी पिक्चर की सफलता में सबसे अहम योगदान विद्या बालन का है।
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में प्रियंका का नाम सबसे ऊपर आता है। प्रियंका चोपड़ा ने फैशन, गुंडे, सात खून माफ जैसी फिल्‍मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया। इसके साथ उन्‍होंने अपनी फिट बॉडी से भी लोगों को आ‍‍कर्षित किया।
मलाइका अरोड़ा खान

मलाइका को हॉट मम्‍मी भी कहा जाता है। मल्लिका न केवल एक बेहतरीन डांसर हैं बल्कि एक खूबसूरत शरीर का मा‍लकिन भी हैं। मां बनने के बाद भी उनकी यह छरहरी काया लोगों को कायल कर देती है।
कैटरीना कैफ

शीला की जवानी जैसे सुपरहिट आइटम ने तो लोगों को न केवल दीवाना बनाया बल्कि इस आइटम नंबर को करने वाली कैटरीना कैफ के सुडौल शरीर की चर्चा भी चारों तरफ रही।
करीना कपूर

जीरो फीगर की मालकिन करीना के दीवानों की कमी नहीं है। छोटे नवाब से शादी करने के बाद करीना फिट और हेल्‍दी हैं। बॉडीगार्ड, हिरोइन, रा.वन जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में अभिनय करने वाली करीना को हॉट एक्‍ट्रेस में शुमार किया जाता है।
जैक्लीन फर्नांडिज

मिस श्रीलंका रहीं जैक्‍लीन बॉलीवुड की हॉट अनिभेत्रियों में हैं। इनकी फिट बॉडी और सुडौल शरीर के कारण पुरुष इनके कायल हैं। जैक्‍लीन कई फैशन पत्रिकाओं के कवर पेज पर भी छाईं रहीं।
चित्रांगदा सिंह

37 साल की चित्रांगदा खूबसूरती और फिटनेस के लिए एक मिसाल की तरह हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्‍होंने अपने शरीर के फिट और हेल्‍दी रखा है। कई बेहतरीन सफल फिल्‍में देने वाली यह अभिनेत्री अपनी सुडौल काया के लिए भी जानी जाती है।
दीपिका पादुकोण

लगातार घंटों काम करने वाली दीपिका एक सुडौल शरीर की मल्लिका हैं। अपने बेहतरी अभिनय और आकर्षित कर देने वाले व्‍यक्तित्‍व के कारण वह जवां दिलों पर राज करती हैं। उनके सुडौल शरीर के कारण उनके दीवानों की कमी नहीं।