संत वेलेंटाइन

वेलेंटाइन डे का दिन संत वेलेंटाइन जो रोम में एक चर्च में पादरी थे उनके नाम पर मनाया जाता है। वेलेंटाइन ने उस देश काल के अनुसार लोगों को प्रेम व चाहत का संदेश दिया। जो आजकल भारत में भी बेहद लोकप्रिय है। ये दिन युवाओं के मन को प्रेम भाव से उत्साहित करने वाला होता है। हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को हर नवयुवक व युवतियां अपने प्रेम संबंधों को मधुर व खुशनुमा बनाने के लिये अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिये कुछ चीजें की जा सकती हैं। तो चलिये जानते हैं वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के 10 कमाल के आइडियाज।
कुछ स्पेशल करें

आप अपने जिगर के टुकड़े को और ज्यादा स्पेशल फील करवाने के लिए उसे कोई प्यारा सा और अलग सा स्पेशल नाम दे सकते हैं। जिसके बारे में केवल आप दोनों को ही पता हो। आप फिर जब कभी भी उसका ये स्पेशल नाम पुराकेंगे तो उसे यह नाम सुनकर बेहद खुशी होगी।
डेट पर जाएं

इससे बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उपहार में क्‍या दें रहे हैं बस आपके द्वारा दिया गया उपहार आपके दिल की बातें और भाव उजागर करने वाला होना चाहिए। अगर आप उन्‍हें एक स्‍वीट से कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं तो ये भी आपके साथी के लिये बेहद खास होगा। इसे भी पढ़ें : दस तरीके जो लगाएं आपके वेलेंटाइन डे में प्‍यार का तड़का
बनाएं लव जर्नल

एक प्यारी सा नोटबुक बनाएं जिसमें केवल आप और आपका/आपकी साथी हो। उस नोटबुक में आप रोजाना उसके लिए प्यार भरी बातें लिखें। वो बातें जो आप उनके लिए महसूस करते हैं। रोज़ बेहिचक इन बातों को नोटबुक में अपडेट करें। ऐसा कर आप डे टू डे की उसकी लाइफ को और ज्यादा खुशगवार बना सकते हैं। Images courtesy: © Getty Images
स्वीट मेमोरी बॉक्स

जाहिर सी बात है कि आजकल दोनों ही लोग वर्किग होते हैं, ऐसे में आप चाहें तो अपने साथी के अकेलेपन को दूर करने के लिए गत्ते का एक सुंदर सा "स्वीट मेमोरी बॉक्स" बनाएं। इसमें आप अपने साथी के लिए कोई इंस्पाइरिंग कोट, कोई मैसेज, कुछ पिच्चर भी रख सकते हैं। ताकि जब वो दफ्तर से आएं तो वो इन प्यारे से मैसेज को पढ़ सकें।Images courtesy: © Getty Images
मनपसंद व्यंजन बनाएं

क्योंकि ये दिन बेहद खास है, उनके लिये मनपसंद व्‍यंजन बनाएं। अपने वेलेंटाइन के लिए इस दिन उन्‍हीं की मनपसंद की कोई डिश बना कर उपहार में दें। ऐसा करने से उन्‍हें एहसास होगा कि आप उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं और आप उनसे बेहद प्‍यार करते हैं।Images courtesy: © Getty Images
लव नोट्स

बच्चा आंख मिचते हुए सुबह उठे और उसके पास पापा या मम्मा का लिखा हुआ कोई प्यारा सा नोट हो तो वो कितना खुश होगा। या फिर नाश्ते की प्लेट के नीचे स्माइली बना एक नोट हो और उसमें यह लिखा हो कि पापा-मम्मा उसे कितना प्यार करते हैं। ऎसे ही छोटे-छोटे नोट्स बच्चों के लिए बनाकर आप रोज कुछ अप्रत्याशित जगह रखें जहां से बच्चे उन नोट्स को पाकर, पढ़कर खुश हो जाएं। इसे भी पढ़ें : वेलेंटाइन वीक का हर दिन बनेगा खास, पार्टनर से कहें ये छोटी सी बात
टैटू बनाएं

कोई टेम्प्रेरी, प्यारा सा उनके नानसे संबंधित टूटू अपने हाथ पर बनवाएं। भले ही यटेटू कुछ दिन या हफ्ते चलेगा लेकिन ये आपके दिन को खास बनाने की काम भली-भांति कर देगा। आप चाहें तो अपने साथी की तस्वीर भी बनवा सकते/ सकती हैं। Images courtesy: © Getty Images
फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट

फूल प्यार का प्रतीक होते हैं। अपने प्‍यार के एहसास को दर्शाने का इससे अच्‍छा उपहार हो ही नहीं सकता। लाल रंग के फूलों के गुलदस्‍ते के साथ उन्‍हें चॉकलेट देना न भूलें क्‍योंकि फूलों के साथ चॉकलेट देने पर असर दोगुना हो जाता है। Images courtesy: © Getty Images
स्पेशल सॉन्ग

आपका प्रेमी आपके लिए बेहद खास होता है तो जाहिर सी बात है उसके लिए कोई स्पेशल सा सॉन्ग भी होना चाहिए। तो उसके लिये इस खास दिन पर एक खास प्लेलिस्ट तैयार करें। आप चाहें तो खुद ही बच्चे के लिए कोई सॉन्ग लिखें और उन्हें धुन में पिरोएं। बच्चों के साथ-साथ आपको भी बहुत अच्छा लगेगा।Images courtesy: © Getty Images