मधुर संबंध बनायें

जब आप किसी के साथ प्‍यार में पड़ते हैं तो आप यही चाहते हैं कि उसके सुख-दुख में आप उसके साथ हों। हर वक्‍त आप उसके साथ ही गुजारना चाहते हैं, ऐसे में आपका प्‍यार और भी गहरा तब हो जाता है जब आप उनके साथ प्‍यार से मुधर व्‍यवहार करते हैं। आपकी प्र‍ेमिका आपके इस अंदाज से आपकी दीवनी हो जाती है और उसका अटूट विश्‍वास आप पर हो जाता है। तो जब भी अपनी प्रेमिका के साथ हों तो मधुर व्‍यवहार जरूर करें। image source - getty
प्यार भरी मसाज

अपनी गर्लफ्रेंड को प्‍यार भरी मसाज दीजिए, इससे उसकी थकान तो दूर होती है साथ ही आपका प्‍यार भरा स्‍पर्श उसे आपके और भी करीब लाता है। तो जब भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हों और उसे रिलैक्‍स करना चाहते हों तो प्‍यार भरी मसाज जरूर दीजिए। image source - getty
पसंदीदा स्वीट खिलायें

जब भी आप दोनों साथ घर पर बिता रहे हों तो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बाहर घुमने जायें। बाहर घूमते वक्‍त आप प्रेमिका के पसंद की आइसक्रीम खिलायें, या फिर उसे चॉकलेट खिला सकते हैं। वाकिंग करने से आप दोनों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छ रहेगा साथ ही आपका प्‍यार भी बढ़ेगा। image source - getty
काम में हाथ बंटायें

आप अपनी प्रेमिका के साथ उसके घर पर हैं और आपकी गर्लफ्रेंड घरेलू काम में व्‍यस्‍त है तो उसकी मदद करें। इससे उसका काम तो आसानी से हो जायेगा साथ ही आपके प्रति उसका प्‍यार और बढ़ जायेगा। image source - getty
प्रेरित करें

अगर आपकी गर्लफ्रेंड काम की तलाश में संघर्ष कर रही है तो उसे प्रेरित करने में पीछे न रहें। वह जहां भी साक्षात्‍कार के लिए जाये फोन करके या मैसेज करके उसे प्रेरित कीजिये। इससे उसका उत्‍साह बढ़ेगा। image source - getty
उपहार जरूर दें

लड़कियों को उपहार बहुत पसंद होते हैं, ऐसे में जब भी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलें उसे उपचार जरूर दें। अगर कोई महंगा उपहार नहीं दे सकते तो क्‍या हुआ प्‍यार को गहरा बनाने के लिए एक फूल ही बहुत है। तो जब भी मिलें एक फूल साथ में जरूर ले जायें। image source - getty
उससे जुड़ी तारीखें

आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत अच्‍छा लगेगा जब उसके बर्थडे या उससे जुड़े किसी खास दिन पर उसके लिए विशेष सरप्राइज गिफ्ट देंगे। इसलिए अपनी प्रेमिका से जुड़ी महत्‍वपूर्ण तिथियों को जरूर याद रखें। image source - getty
बाहर घूमने जायें

वीकेंड पर या फिर महीने में एक बार अपनी प्रेमिका के साथ बाहर घूमने जरूर जायें। अगर आप चाहें तो वीकेंड पर उसके साथ कैंडल लाइट डिनर के लिए बाहर ले जा सकते हैं। वीकेंड पर लॉग ड्राइव पर अपनी प्रेमिका को लेकर जायें। image source - getty
मस्ती कीजिए

गर्लफ्रेंड के साथ थोड़ी मस्‍ती जरूर कीजिए, दोनों मस्‍ती वाली गेम खेलें, कोई रोमांटिक प्‍ले खेलें जिसमें प्रेमी और प्रेमिका रोमांस कर रहे होंख्‍ साथ में कोई अच्‍छी सी डिश बना सकते हैं। इससे आपका प्‍यार बढ़ेगा। image source - getty
समय जरूर दें

अपनी प्रेमिका के साथ अधिक समय नहीं व्‍यतीत कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, उसे अपनी मौजूदगी का एहसास जरूर करायें। जब भी उससे दूर हों मैसेज करते रहें, समय मिले तो फोन करें। जब भी खाली हों तुरंत उनसे मिलने जायें। image source - getty