बेबी पाउडर से कैसे करें सौंदर्य समस्याओं का समाधान
बेबी पाउडर का प्रयोग बच्चों के अलावा तरह-तरह की सौंदर्य समस्यायों को भी सुलझाने के लिए किया जा सकता है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।

अगर आपकी पलकें हल्की है तो पलको के बीच में बेबी पाउडर लगाएं। ये आपकी पलको को घना दिखायेंगी। घनत्व के अलावा ये उसकी लंबाई और मोटाई को भी बढ़ाती है। अगर आपका मस्कारा जल्दी फैलता है तो बेबी पाउडर का प्रयोग स्मज की समस्या से भी बचाता है।
image source-getty

बेबी पाउडर का प्रयोग ड्राई शैंपू की तरह भी किया जा सकता है। थोड़ा सा पाउडर लेकर बालों की रूट्स में लगा ले और हाथों या कंघे से बालों में रगड़ लें। ये आपके बालों के तेल को ऑब्जर्व कर लेता है और बालों के वॉल्यूम को बढ़ाता है।
image source-getty

अगर आपको लंबे समय तक लिपस्टिक को बरकरार रखना है तो उसके ऊपर बेबी पाउडर लगा ले। लिपस्टिक का एक कोट लगाए और फिर होठों के बीच में टिश्यू पेपर रखकर बेबीपाउडर लगा लें। उसके बाद सावधानी से लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाए।
image source-getty

अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो हमेशा ध्यान दे कि वैक्स लगाने से पहले बेबी पाउडर डाले। वैक्स से पहले बेबी पाउडर लगाने से त्वचा की अतिरिक्त नमीं हट जाती है और वैक्सिंग के बाद त्वचा पर दाने या रैशेज नहीं होते हैं। इससे आपको वैंक्सिंग के दौरान दर्द नहीं होता है।
image source-getty

पसीने की बदबू को छुपाने के लिये हर बार न चाहते हुए भी तरह तरह के महक वाले डियो और परफ्यूम भी लगाने पड़ते हैं। तो अगर आप भी अपने बगल में दिखने वाले पसीने के दाग से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो नहाने के तुरंत ही बाद बेबी पाउडर लगाएं इससे पसीना सूखा रहेगा।
image source-getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।