क्‍या आपने कभी किया है सिरके का ऐसा इस्‍तेमाल?

क्‍या आप जानते हैं कि सिरके का उपयोग आप अपनी त्वचा और बालों को बेहतर बनाने के साथ-साथ रोजमर्रा के कई कामों में कर सकते हैं, आइए जानें कैसे।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: May 27, 2017

सिरके का ऐसा इस्‍तेमाल

सिरके का ऐसा इस्‍तेमाल
1/7

एक दिन मैंने देखा कि मेरी मम्‍मी फ्रिज की दुर्गंध को दूर करने के लिए पानी में सिरके का इस्‍तेमाल कर रही थी। तब मैंने उनसे पूछा कि किचन में हमेशा मौजूद रहने वाला सिरके का इस्‍तेमाल आप खाने में स्‍वाद बढ़ाने के लिए करती हो या फ्रिज की सफाई के लिए। तब उन्‍होंने बताया कि किचन के एक कोने में रखी सिरके की यह बोतल हमारे लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है। जी हां  यह बात तो सभी जानते हैं कि सिरके का इस्‍तेमाल खाने-पीने में इस्तेमाल होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सिरके का उपयोग आप अपनी त्वचा और बालों को बेहतर बनाने के साथ-साथ रोजमर्रा के कई कामों में कर सकते हैं, आइए जानें कैसे।

बालों को चमकदार बनायें

बालों को चमकदार बनायें
2/7

क्‍या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद यह बोतल आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद करती है। बस आपको इतना करना है कि एक मग पानी में आधा चम्मच सिरका मिलाकर बालों में लगाना है। इस उपाय को करने से बाल एकदम खि‍ले-खि‍ले और चमकदार हो जाते हैं।

मुंहासों का उपचार

मुंहासों का उपचार
3/7

सफेद सिरका एक बेहतरीन एंटी-सेप्टिक है और यह मुंहासों को दूर करने में बहुत कारगर होता है। यह त्वचा के पीएच बैलेंस में भी सुधार करता है। मुंहासों की समस्‍या होने पर सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिला लें। फिर त्वचा को फेसवॉश से साफ करें। अब कॉटन से पानी मिले सिरके को मुंहासों वाली त्‍वचा पर लगा लें और 5 मिनट बाद त्‍वचा को पानी से धो दें।

फूलों को लंबे समय तक तरोताजा रखें

फूलों को लंबे समय तक तरोताजा रखें
4/7

फूल कुछ ही देर में मुरझाने लगते हैं, अगर आप इन्‍हें लंबे समय तक तरो-ताजा बनायें रखना चाहते हैं तो फूलों को मुरझाने से बचाने के लिये फूलदान के पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका डालें। इससे फूलों को लंबे समय तक तरोताजा बने रहने में मदद मिलती है।

अर्थराइटिस के दर्द को दूर करें

अर्थराइटिस के दर्द को दूर करें
5/7

अर्थराइटिस की समस्‍या होने पर बहुत दर्द होता है और सूजन भी आ जाती है। ऐसे में गर्म पानी से सिंकाई करने से बहुत राहत मिलती है। अगर आप भी दर्द और सूजन से निजात पाना चाहते हैं कि सिंकाई करते समय गर्म पानी में थोड़ा सा सिरका मिला लें।

नालियों को खोलें

नालियों को खोलें
6/7

अब आपको जाम नालियों को खोलने के लिए हानिकारक केमिकल्स को इस्‍तेमाल करने की जरूरत नहीं क्‍योंकि सिरके की मदद से आप आसानी से इन्‍हें खोल सकते हैं। बस आपको इतना करना है कि नाली बंद होने पर नाली में तीन-चौथाई कप बेकिंग सोडा डालने के बाद आधा कप सफेद सिरका डाल दें, इससे आपकी नाली साफ हो जायेगी।

कपड़ों को मुलायम रखें

कपड़ों को मुलायम रखें
7/7

कपड़ों को बार-बार धोने से वह पहले की तरह मुलायम नहीं रहते और पहनने के बाद शरीर को चुभने लगते हैं। ऐसे में कपड़ों को मुलायम बनाएं रखना बहुत जरूरी होता है। कपड़ों को मुलायम बनाये रखने के लिए आप मशीने के पानी में सफेद सिरका मिला लें। इससे कपड़े मुलायम भी होगें और साबुन के अंश भी हट जायेंगे। Image Source : Shutterstock.com

Disclaimer