इन चीज़ों की भी होती है एक्सपायरी

दवाइयां लेने से पहले ज्यादातर लोग उसकी एक्सपायरी चैक करते हैं, ये एक अच्छी आदत है। लेकिन कई चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें हम एक्सपायरी निकल जाने के बाद जाने-अंजाने में इस्तेमाल करते जाते हैं। चलिये आज ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बात करते हैं जिनकी एक्सपायरी होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं। Images source : © Getty Images
मसाले और आलू

आलू हमारे भोजन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है और लगभग हर घर में बनता ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलुओं को बहुत लंबे समय तक स्टोर करके नहीं रखना चाहिए। क्योंकि आलू की भी एक एक्सपायरी होती है, जिसके बाद उनके प्रकृतिक गुण मर जाते हैं। वहीं दूसरी ओर हमारे यहां मसालों को उनके डब्बे से निकालकर सुंदर से कंटेनर में सजाकर रखना पसंद किया जाता है, जिससे उनकी एक्सपायरी का पता नहीं चलता। लेकिन आपको बता दें कि मसालों की भी एक एक्सपायरी होती है। Images source : © Getty Images
चीज़, अंडे और कॉर्नफ्लेक्स

चीज़ को थोक में एक साथ खरीदने से अच्छा है कि आप चीज़ के क्यूब खरीदें। ऐसा इसलिये क्योंकि चीज़ भी जल्दी एक्सपायर हो जाता है। वहीं लूज लिये जानें वाले अंडों की एक्सपायरी भी सिर्फ तीन हफ्तों तक होती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि अंडा एक्सपायर है या नहीं तो इसे ठंडे पानी के एक डाल दीजिये, अगर अंडा पानी में तैरने लगे तो समझ लीजिए अंडे की एक्सपायरी निकल चुकी है। Images source : © Getty Images
शराब की एक्सपायरी

ऐसी मान्यता है कि शराब जितनी पुरानी होती है वो उतनी ही अच्छी होती है। लेकिन ये बात शराब की खुली बोतलों पर लागू नहीं होती। शराब की शुली हुई बोतल एक साल के अंदर खराब होने लगती है और इसका स्वाद बदलने लगता है। इसलिये आपको शराब की खुली बोतल को ठंडी जगह पर रखना चाहिए। Images source : © Getty Images
कंडोम की एक्सपायरी

कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार इसकी एक्सपायरी जरूर चैक कर लें। क्योंकि कंडोम के एक्सपायर होने पर कंडोम फट सकता है या इसका लुब्रिकेंट खराब हो सकता है। Images source : © Getty Images
बैंडेज और सैनेटरी नैपकिन

क्या आप जानते हैं कि, सेनेटरी नैपकिन्स की भी एक्सपायरी डेट होती है? तो जब भी सेनेटरी पैनकिन खरीदें, एक बार उसकी एक्सपायरी जरूर चैक कर लें। वहीं दूसरी ओर, लोग सालों पुरानी बैंडेज का इस्तेमाल भी कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है बैंडेज की भी एक्सपायरी होती है, और इसकी एक्पायरी की जांच भी जरूरी है। Images source : © Getty Images