ये हैं हार्ट अटैक के अनजाने खतरे

हार्ट अटैक के लिए बहुत से ऐसे जोखिम है जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते। आइए हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ जोखिमों के बारे में हमारे इस स्‍लाइड शो में।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Jul 20, 2013

हार्ट अटैक के अनजाने खतरे

हार्ट अटैक के अनजाने खतरे
1/10

हार्ट अटैक के सामान्‍य लक्षणों के बारे में सभी जानते हैं, जैसे सीने के बीच में या बाईं ओर दर्द, त्वचा पर चिपचिपाहट, उनींदापन, सीने में जलन, असामान्य रूप से थकान, उबकाई, उल्टी, पसीना, धड़कन तेज होना और सांस लेने में तकलीफ आदि। लेकिन बहुत से ऐसे अनजाने खतरे है जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते। आइए हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ अनजाने खतरों के बारे में हमारे इस स्‍लाइड शो में।

संक्रमण

संक्रमण
2/10

फ्लू या किसी अन्‍य कारण से सांस की नली में संक्रमण हो सकता है। इससे हार्ट अटैक का जोखिम काफी बढ़ जाता है। निदान के बाद पहले तीन दिनों के दौरान दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

ट्रैफिक

ट्रैफिक
3/10

जर्मन अध्ययन के अनुसार, शहरी जीवनशैली में लंबा समय ट्रैफिक में व्‍यतीत करने से हार्ट अटैक पड़ने का खतरा दोगुना हो सकता है। अगर किसी का घर मुख्य सड़क के करीब है तो दिल का दौरा पड़ने का जोखिम बहुत ज्‍यादा हो जाता है।

एस्पिरिन

एस्पिरिन
4/10

कई अध्ययनों से यह निष्‍कर्ष निकला है कि हृदय रोगियों को एस्पिरिन या अन्य एनएसएआईडी रोकने के बाद, पहले सप्ताह के दौरान दिल का दौरा पड़ने के खतरे अधिक होता है।

किडनी की समस्या

किडनी की समस्या
5/10

कमजोर किडनी आपको दिल का दौरा पड़ने के उच्च जोखिम में डाल सकती है। नीदरलैंड के रॉटरडैम में हुए बुजुर्ग रोगियों पर किए एक अध्ययन में पाया गया कि गुर्दे की समस्या से लोगों को दिल का दौरा पड़ने की आशंका अधिक होती है।

गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम

गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम
6/10

इंडियाना विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार, लो एचडीएल कोरोनरी धमनी रोग के लिए तीसरी सबसे बड़ी वजह है। लगभग 7000 लोगों पर अध्ययन करके सामने आया कि कम एचडीएल हृदय रोग और उम्र पर असर करने वाला तीसरा कारक हैं।

कैल्शियम

कैल्शियम
7/10

न्यूजीलैंड में हुए एक शोध के अनुसार जिन महिलाओं को पांच वर्ष के लिए एक ग्राम कैल्शियम सिट्रेट दिया गया उनमें कम कैल्शियम लेने वाली अन्‍य महिलाओं की तुलना में दिल का दौरा पड़ने दोगुना खतरा महसूस किया गया। एक दूसरे अध्ययन के अनुसार दैनिक कैल्शियम की कम से कम 500 मिलीग्राम लेने वाले बुजुर्ग लोगों को दिल का दौरा पड़ने का लगभग 30% उच्च जोखिम होता है।

प्रोस्टेट कैंसर के उपचार

प्रोस्टेट कैंसर के उपचार
8/10

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं के अध्ययन के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर के लिए होने वाले हार्मोन उपचार से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बहुत अधिक बढ़ सकता है।

रिलेशनशिप

रिलेशनशिप
9/10

रिश्ते में समस्याओं से दिल का दौरा पड़ने का खतरा लगभग 34% बढ़ सकता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक अध्ययन के अनुसार रिश्‍ते में समस्‍याओं के चलते दिल पर बुरा असर पड़ता है। नकारात्मक संबंधों के चलते आपको तनाव पैदा होता है जिससे भविष्‍य में हार्ट अटैक के जोखिम बढ़ जाते है।

सोरायसिस

सोरायसिस
10/10

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में एक शोधकर्ता के अनुसार, सोरायसिस नामक त्वचा रोग दिल के दौरे की आशंका को बढ़ा देता है। यह एक ऑटोइम्‍यून विकार है जो क्रानिक सूजन या जलन का कारण बनता है और दिल का दौरा पड़ने के खतरे को बढ़ा देता हैं।

Disclaimer