कॉलेज की लड़कियां ट्राई करें आलिया भट्ट के ये बेस्ट हेयरस्टाइल
अगर आप भी आलिया भट्ट के क्यूट हेयरस्टाइल की दीवानी है तो हम आज आपके लिए उनकी कुछ खास हेयरस्टाइल को घर में बनाने का तरीका बता रहें है। ये बेहद ही आसान है।

इसे डाउनवर्ड मिल्क्मेड चोटी बोलते हैं। इसमें बालों को तीन-चार भागो में बांट दिया जाता है।अपनी लेफ्ट भौंहों की आर्च की लाइन में साइड पार्ट करें। अब दोनों तरफ फॉन्टटेल बनाए। पोनी बनाते वक़्त दोनों तरफ थोड़े से बाल छोड़ दें – ये रबर बैंड को छुपाने के काम आएंगे।दोनों पोनी की चोटी बना लें।चोटी को हल्के से खीच कर लूज कर लें। और जो बाल स्टेप 2 में छोड़े थे उन्हें रबर बैंड के आस-पास लपेट कर, पिन करके, छुपा दें।अब चोटी को आगे से लाकर, दूसरी साइड पर लेकर wrap कर दें और जगह-जगह अच्छे से पिन कर दें।
Image Source-popxo.com

यह फिशटेल चोटी बहुत ही सुंदर और क्लासी लगती है। इसको देखने में लगता है कि इसे बनाना बहुत मुश्किल होगा पर ऐसा है नहीं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सारे बालों को दो पार्ट में अलग कर लें। इसके बाद बार्इं तरफ के बालों में से पतली लेयर उठाएं और राइट हिस्से में मिला दें। इसी तरह से राइट साइड के तरफ के बालों में से भी पतली लेयर उठाएं और लेफ्ट साइड में मिला दें। इन्हीं स्टेप्स को वन-बाई वन फॉलो करते रहें, आपकी खजूरी चोटी तैयार हो जाएगी।

बोहो ट्विस्ट बनाने के लिए सबसे पहले बालों में टेक्सचराइजर लगाकर रफ लुक दें।अब बालों के दोनो तरफ से एक-एक पतली लट निकाल लें। फिर प्रत्येक लट को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पिनअप करें। ग्लैम टच देनें के लिए शिमर का प्रयोग भी कर सकती है।
Image Source-popxo.com

पिगटेल बनाने के लिए फ्लैक्सिबल होल्ड स्प्रे लगाकर सारे बालों को खींटकर क्राउन एरिया के पास लगाकर आगे की तरफ प्रेस करें और पिनअप करें। जितनी ऊंचाई दे सकती है दें। फिर पीछे के बालों को दो भागों में बांटे। अब इन दोनो को दो सेक्शन में बांट कर चोटी बनाएं। एक हिस्से को दूसरे, दूसरे को पहले में मिलाते हुए चोटी बांधे। इसी प्रकार दूसरे तरफ भी चोटी बनाएं।

इसके लिए आपको बन मेकर (डो-नट), कुछ बॉबी पिन्स और दो ब्लैक रबर बैंड्स की जरूरत होगी। बालों को ऊंची पोनीटेल के रूप में इकट्ठा कर लीजिए। इस पॉनीटेल को डोनट पर सैट कर दीजिए।अपने सारे बालों को डोनट के ऊपर पूरी तरह से फैला दीजिए। अब एक रबर बैंड लीजिए और इसकी मदद से डोनट को पूरी तरह से सैट कर दीजिए। अब अपने बालों को दो हिस्सों में बांटिए। पहले हिस्से की चोटी बनाइए और इसे डोनट के इर्द-गिर्द लपेट दीजिए। इसे बॉबी पिन से बांध दीजिए। दूसरे हिस्से के साथ भी ऐसा ही कीजिए और सभी लूज एंड्स को बॉबी पिन्स से सैट कर दीजिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।