रॉम्पर्स पहनने के स्टाइलिश अंदाज

गर्मी ने दस्तक दे दी है। लोगों ने वार्डरोब से हल्के और कलरफुल कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। तो गर्ल्स, आप किस चीज का इंतजार कर रही हैं? आप भी तैयार हो जाएइ अपने प्यारे रॉम्पर्स के साथ हॉट समय में कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए। रॉम्पर्स आपको स्टाइलिश और कूल लुक, दोनों देगा और ये आपको गर्मी की इचिंग और ताम-झाम से भी बचाएगा। इसका सबसे अधिक फायदा है कि इसे अलग-अलग स्टाइल में भी पहन सकते हैं। यहां हम आपको रॉम्पर्स पहनने के बेस्ट तरीके बता रहे हैं जिससे आपके स्टाइल में कंटीन्युटी नहीं आएगी और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। Image source @ getty
लें साथ में ब्राइट क्लच

रॉम्पर्स बहुत सारे वैरायटी और शेप में आते हैं। लेकिन इस बार लाइट रंग के फ्लोरल पैटर्न में शॉर्ट रॉम्पर्स ही इस्तेमाल करें। इसके साथ एक ब्राइट कलर का क्लच हाथ में लें जो रॉम्पर्स के अपोजिट कलर का हो। कुछ मैच करने की जरूरत नहीं है और कोई ज्वैलरी पहनने की जरूरत नहीं है। रॉम्पर्स पहनें, काजल लगाएं और क्लच हाथ में लें। अब आप बाहर किसी भी डे पार्टी अटेंड करने के लिए तैयार हैं। Image source @ bstatic
जैकेट के साथ

अगले दिन कोई भी डार्क कलर का रॉम्पर्स पहनें औऱ उसके साथ डेनिम की जैकेट पहनें। या फिर किसी ब्राइट कलर के रॉम्पर्स के साथ डार्क कलर की जैकेट पहनें। ये आपको टफ और स्टाइलिश लुक देगा। Image source @ lookbook
स्कार्फ के साथ

अगर गर्मी औऱ धूप की वजह से बहुत अधिक पसीना आता है तो रॉम्पर्स के साथ स्कॉर्फ कैरी करें। स्कार्फ को गर्दन में स्टाइलिश अंदाज में डालें। ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा और पसीना पोंछने के भी काम आएगा। शाम को इस स्कार्फ को सर पर बांध कर खुद को हिप्पी लुक भी दे सकते हैं। Image source @ bstatic
टाइट के साथ

अगर आप शार्ट रॉम्पर्स पहनने में खुद को कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो उसे ब्लैक टाइट्स के साथ पहनें। अगर आप दूसरे रंग के टाइट्स कैरी कर पाती हैं तो आऱाम से करें। क्योंकि शॉर्ट रॉम्पर्स के साथ कोई भी चीज अच्छा ही लुक देगी। शर्त है कि आप उसे कॉन्फिडेंटली कैरी करें। Image source @ bstatic
हैट के साथ

इस स्टाइल के बारे में क्या ही कहना। एक रॉम्पर्स और एक हैट। मैचिंग हो तो शुभानल्लाह और नॉन-मैचिंग हो तो काबिलेतारिफ। हैट आपको रॉयल लुक देगा और रॉम्पर्स तो स्टाइलिश लुक दे ही रहा है। तो अभी ट्राय करें। Image source @ lookbook