कम बजट में भी पुरूष दिखें स्‍टाइलिश, अपनाएं ये 5 टिप्‍स

स्‍टाइलिश दिखने के लिए लड़कियों के पास सैकड़ों ऑप्‍शन होते हैं, मगर लड़कों के लिए कही गई ये बातें थोड़ी अटपटी लगती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लड़कियों को मार्केट में कम पैसे में भी ब्रांडेड और स्‍टाइलिश कपड़े और एक्‍सेसरीज मिल जाते हैं, मगर लड़कों ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आज हम आपको ऐसे टिप्‍स दे रहे हैं, जिससे आप कम बजट में भी स्‍टाइलिश दिखेंगे।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Oct 13, 2017

चेक शर्ट

चेक शर्ट
1/5

अगर आप ज्‍यादातर प्‍लेन या फॉर्मल शर्ट पहनते हैं तो इसे थोड़ा बदल दीजिए। इसके बजाए चेक शर्ट ट्राई कीजिए। मार्केट में आपको कई कलरफुल चेक शर्ट्स मिल जाएंगे। इसे आप ऑफिस या इसके अलावा कहीं भी पहन सकते हैं।

प्रिंटेड टी शर्ट

प्रिंटेड टी शर्ट
2/5

आजकल प्रिंटेड टी  शर्ट का जमाना है, ऑनलाइन मार्केट में मन चाहा प्रिंट किया हुआ टी शर्ट उपलब्‍ध है। इसके अलावा आपको शोरूम और छोटी-छोटी दुकानों में भी प्रिंटेड टी शर्ट मिल जाएगी।

प्रिंटेड शॉर्टस

प्रिंटेड शॉर्टस
3/5

छुटिट्यों में तो प्रिटेंड शॉर्ट्स पहनते ही हैं, मगर इसे आप डेलीवेयर में भी शामिल कर सकते हैं। शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड कलर इनके साथ प्लेन और वाइब्रेट कलर टी-शर्ट्स के साथ पहनें। स्‍टाइलिश दिखेंगे।

लूज ट्राउजर्स

लूज ट्राउजर्स
4/5

अगर आप फॉर्मल लुक में वैराइटी ढूंढ़ रहे हैं तो लूज़ ट्राउजर्स आपके लिए बेस्‍ट है। लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा।

लेस अप ब्रोग्स

लेस अप ब्रोग्स
5/5

ब्रोग्स जहां पहले बिना लेस के आते थे वहीं अब इनमें लेस पैटर्न भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप हाई वेस्ट ट्राउजर्स और चिनोज़ के साथ पेयर कर स्टाइलिश दिख सकते हैं।

Disclaimer