जाने किडनी से जुड़े कुछ मिथक और तथ्य
किडनी से जुड़े कुछ मिथक जो आपकी सेहत के लिए हो सकते है हानिकारक।

किडनी से जुड़े मिथ
किडनी से हमारे शरीर के खून को साफ करती है। दिल के द्वारा पम्प किये गये खून का 20 प्रतिशत किडनी में जाता है, यहां से खून साफ होकर वापस शरीर में चला जाता है। किडनी का काम आपके शरीर में नमक और पानी को संतुलन करना होता है। लोगों मे अक्सर किडनी से जुडे कुछ मिथ होते है। जिनके चलते वे ठीक से अपना इलाज नहीं कराते। इस स्लाइड शो के जरिए हम आपके इन मिथों के बारे में बतातें है:-
ImageCourtesy@GettyImages

किडनी का दुश्मन होता है प्रोटीन
प्रोटीन फैट बर्न करने में और मसल्स मेकिंग में हेल्पफुल है। इससे किडनी को किस तरह का खतरा नहीं होता है। 1983 में एक स्टडी में पाया गया था कि ज्यादा प्रोटीन से ब्लड अधिक बनता है इससे ब्लड को फिल्टर करने में किडनी को मेहनत करनी पडती है। लास्ट टू डिकेड्स की स्टडीज से सामने आया है कि प्रोटीनयुक्त डाइट ज्यादा फायदेमंद है और इससे किडनी पर किसी तरह का इफेक्ट नहीं पडता है।
ImageCourtesy@GettyImages

एक किडनी पर नहीं रहती स्वस्थ जिंदगी
हमारे शरीर में दो किडनी होती है। अगर एक किडनी खराब हो जाए तो भी शरीर ठीक तरह से ही काम करता है। लोगों में ये गलत धारणा होती है कि एक किडनी खराब बो जाने से सेहत पर असर पड़ेगा। हालांकि उसके बाद से आपको अपने शरीर का ध्यान रखना जरूरी होता है।
ImageCourtesy@GettyImages

बियर से स्टोन ठीक हो जाते है
बियर से किडनी के स्टोन घुल जाते हैं। यह गलत धारणा है बल्कि सच तो यह है कि बियर ऑक्ज्लेट और यूरिक एसिड का बड़ा सोर्स है। इससे किडनी की समस्या बढ़ जाती है।
ImageCourtesy@GettyImages

ज्यादा पानी से नहीं होती है किडनी की समस्या
आमतौर पर लोगों में यह धारणा है कि जितना पानी पीएगें तो उनकी किडनी अच्छी रहेगी जबकि ऐसा नहीं है। जरूरत से ज्यादा पानी पीना भी किडनी पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। किडनी की बीमारी से बचने के लिए लोगों के तरल भोजन को वरीयता देनी चाहिए।
ImageCourtesy@GettyImages

किडनी फेल्योर में केवल एक किडनी फेल होती है
य़े धारणा गलत है,दोनो किडनी खराब होती है।जब दोनो किडनी खराब हो जाए, तब शरीर का अनावश्यक कचरा जो किडनी द्वारा साफ होता है, शरीर से नहीं निकलता।
ImageCourtesy@GettyImages

किडनी का प्रत्यारोपण स्त्री और पुरूष एक दूसरे को किडनी नहीं दे सकते
ये एक गलत धारणा है, एक जैसी रचना और समान ब्लड ग्रुप वाले स्त्री-पुरूष एक दूसरे को किडनी दे सकते है ।
ImageCourtesy@GettyImages

किडनी के मरीजों को सूजन आ जाती है।
नहीं, सामान्यत: शुगर, हाइपरटेंशन और पेशाब में यूरीन की कमी वालों के शरीर में सूजन आ जाती है लेकिन सभी किडनी के मरीजों में ये लक्षण दिखे, ऐसा जरूरी नहीं होता है। किडनी फेल्योर के मरीजों में भी सूजन देखने को मिलती है।
ImageCourtesy@GettyImages
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।