सोने से जुड़ी गलतियां जो सेहत के लिए हैं नुकसानदेह
सिर्फ भरपूर नींद लेना ही काफी नहीं होता बल्कि सही तरीके से नींद लेना भी बहुत जरूरी होता है, अगर आप सही तरीके से नींद नहीं लेंगे तो आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

अक्सर ऐसा होता है कि सो कर उठने पर हमारे शरीर में दर्द होता है और दिनभर थकान रहती है। ऐसा गलत तरीके के सोने की वजह से होता है। नींद से जुड़ी आपकी गलत आदतें आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक तो हैं ही, साथ ही आपके व्यक्तित्व और कार्यक्षमता पर भी इनका गलत असर पड़ता है। आप पोषक चीजें लेते हैं, व्यायाम करते हैं और नींद भी पूरी करते हैं, फिर भी कुछ थकान-सी बनी रहती है। ऐसे में आपको देखना पड़ेगा कि कहीं आप गलत तरीके से तो नहीं सो रहे।
Image Source - Getty Images

आदर्श रूप से आपका तकिया इतना मोटा होना चाहिए कि वह सोते समय आपकी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखने में मदद कर सके। सिर को ऊंचा उठाने वाला तकिया लगाने से आपका सिर और कंधे आगे की तरफ झुक जाते हैं, नतीजा रीढ़ की हड्डी भी टेढ़ी रहती है और आपको दर्द होने लगता है।
Image Source - Getty Images

यदि आप पीठ की बल सोती हैं तो घुटनों की नीचे तकिया लगाएं, यदि आप करवट लेकर सोती हैं तो एक तकिया बगल के नीचे लगाएं, ताकि आपकी बाहों को सहारा मिल सके और दूसरा तकिया पैरों के बीच लगाएं, ताकि आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी रहे।
Image Source - Getty Images

आपको किस तरह का गद्दा इस्तेमाल करना चाहिए, यह आपके वजन, शरीर की बनावट पर निर्भर करता है। फिर भी ऎसे गद्दे का इस्तेमाल न करें, जिसमें आप धंस ही जाएं। इससे आपका पेल्विस कुछ इंच नीचे चला जाता है। इसका नतीजा यह होता है कि आपकी कमर के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है।
Image Source - Getty Images

पेट के बल सोने से शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह प्रभावित होते हैं। पेट के बल जब आप सोती हैं तो सांस लेने के लिए सिर को एक तरफ मोड़ती हैं, इससे रीढ़ की हड्डी मुड़ जाती है और पीठ में दर्द होने लगता है। अगर आप पेट के बल सोने की आदत से छुटकारा नहीं पा सकतीं तो पेट के नीचे पतला तकिया लगाएं।
Image Source - Getty Images

अगर आप खाना खाने के तीन घंटे के भीतर सोने चली जाती हैं तो सीने में जलन, अपच होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। शाम का खाना जल्दी खाएं और सोने तक आपको भूख लग आए तो हल्के-फुल्के स्नैक्स खाएं।
Image Source - Getty Images

आप सोचते हैं कि अगर पूरे हफ्ते ठीक से नींद नहीं ली तो कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि आप वीकेंड पर देर तक सोकर अपनी नींद पूरी कर लेते हैं। आप जान लें कि नींद पूरी न होने का खामियाजा आपका दिमाग हर रोज उठाता है। आपकी एकाग्रता में कमी आती है और याददाश्त कमजोर होती है।
Image Source - Getty Images

सामान्य व्यक्ति के लिए कितने घंटे की नींद जरूरी है इस पर कई तरह के शोध हो चुके हैं। चूंकि अलग-अलग व्यक्ति की नींद की जरूरतें कम या ज्यादा हो सकती हैं इसलिए कम से कम 6 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 9 घंटे तक की नींद सही मानी जाती है।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।