बैग में रखें ये चीजें

लड़कियों के बैग को चलता-फिरता ब्यूटी पॉर्लर कहा जाता है। उनके बैग में मेकअप की हर जरूरी चीज मिलती है। जैसे मॉयस्चराइजर, आइलाइनर, लिप ग्लॉस, मस्कारा, एसपीएफ क्रीम और लिपस्टिक आदि हमेशा मिलती हैं। इसके अलावा भी कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें सर्दियों के मौसम में आपके बैग में जरूर होना चाहिए।
मॉयस्चराइजर

सर्दियों के मौसम में जब तेज हवाएं चलती हैं तो स्किन ड्राई और रुखी होने लगती है। ऐसे में आपके बैग में हमेशा मॉयस्चराइजर होना चाहिए। याद रखें कि हमेशा अच्छे ब्रांड का मॉयस्चराइजर ही इस्तेमाल करें। अन्यथा स्किन को नुकसान होने का खतरा रहता है।
लिप बाम

होठ फटना सर्दियों की एक आम समस्या होती है। कुछ लोग घर से लिप बाम लगाकर तो निकलते हैं लेकिन बाहर चलने वाली तेज हवाएं कब उस लिप बाम को सोख लेती है पता ही नहीं चलता। ऐसे में आपके बैग में लिप बाम का होना बहुत जरूरी है। ताकि होठ फटने पर आपको घर पहुंचने का इस्तेमाल ना करना पड़े।
मिरर भी है जरूरी

यूं तो आजकल सेलफोन का फ्रंट कैमरा भी मिरर का काम करने लगा है लेकिन तसल्ली से चेहरे को देखना हो तो अपने पर्स में पॉकेट मिरर जरूर रखें। कहीं आपकी स्किन ड्राई तो नहीं हो रही है, या फिर अगर आपने अपनी स्किन पर माश्चराइजर लगाया तो कहीं वो ज्यादा तो नहीं हो गया, ये सब आप आसानी से देख सकते हैं।
शॉल रखना ना भूलें

सर्दियों में आपके बैग में एक शॉल भी जरूर होना चाहिए। आजकल के मौसम में पता नहीं चलता है कि कब ठंड हो जाए। अगर आप जॉब पर जाती हैं तो आपको ये चीज जरूर रखनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि सुबह ठंड नहीं है लेकिन शाम को हो जाती है। अगर आपके पास खुद का शॉल है तो आपको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।