दिल की नहीं दिमाग़ की सुनें

दिल सही कहता है, या दिमाग़, दिमाग़ के अनुसार बातें करें या दिल के हिसाब से... ये एक बड़ी बहस का मुद्दा हो सकता है। क्योंकि परिस्थियां परिवर्तनशील होती हैं, और हर परिस्थिति के लिये ने गुर और फैंसलों की जरूरत होती है। खैर, जो भी हो, दिमाग के हिसाब से बात करने के कई बड़े फायदे हैं। अगर आप इस बात से सहमत नहीं हैं तो चलिये इन नियमों से जानें कि क्यों दिल नहीं, दिमाग की सुनना जरूरी है - Images source : © Getty Images
शुरुआत में कहना ही भला

अगर आपकी/आपका रूममेट रोज़ खाना खा कर बर्तनों को यूं ही गंदा छोड़ देता है, तो बजाए चिढ़ते हुए रोज़ाना इन बर्तनों को खुद साफ करने के अगर आप उसे विनम्रता के साथ पहले या दूसरे ही दिन इसके लिये टोक दें, तो ये कफी बेहतर होगा। दिल के खुद से बर्तन साफ करते रहने, और बुरा ना बनने के फैंसले से दिमाग का सही समय पर टोक देने वाला फैंसला कहीं बेहतर है। क्योंकि दिल के फैंसले से भी धीरे-धीरे मन में पैदा होने वाली कुंठा आगे चलकर कभी गंभीर लड़ाई का करण बन सकती है। Images source : © Getty Images
साफ कहना सुखी रहना

किसी सार्वजनिक स्थान या रेस्तरां आदि में, यदि आप पास बैठे व्यक्ति की सिगरेट से परेशान हो रहे हैं, तो अपने दिमाग के कहे अनुसार खड़े होकर उस इंसान को प्यार से बता दें कि उनका स्मोकिंग करना आप दोनों के लिये ही हानिकारक है। Images source : © Getty Images
तनाव और गुस्सा निकालने पर

अगर आपका साथी अपने काम के तनाव का गुस्सा और झुंझलाहट किसी ना किसी बहाने से आपके ऊपर निकल रहा है, तो दिमाग की सुनते हुए शांत तरीके से यह कह देना कि आप ऐसा और नहीं चाहते हैं, सबसे बेहतर उपाय होता है। Images source : © Getty Images
कुछ मौकों पर सच बोलें

अगर आपकी गर्लफ्रैंड किसी ड्रेस में मोटी लग रही है और वो आपसे पूछती है कि आपको वो कैसी लग रही है, तो सच बता दें, लेकिन थोड़ी सहजता और विनम्रता के साथ। क्योंकि एक न एक दिन आपके मुंह से सच निकल ही जाएगा। तो बेहतर है कि आप दिल की बात सुनें और उसके हिसाब से काम करें। लेकिन आप अपनी बात को किस तरह से कहते हैं, ये बेहद महत्वपूर्ण होता है, इसका विशेष ध्यान रखें। Images source : © Getty Images