कठोर दिखने वाले लोग होते हैं नर्म दिल के! जानिए कैसे

अक्सर ऊपर से सख्त दिखने वालों का दिल मोम की तरह होता है। ये किसी को नुकसान या दुख नहीं देना चाहते बस हालात के चलते कठोर बने रहने का प्रदर्शन करते रहते है।

Aditi Singh
Written by:Aditi Singh Published at: Feb 01, 2016

कठोर व्यवहार नर्म दिल

कठोर व्यवहार नर्म दिल
1/5

कुछ लोग नारियल की तरह होते है अरे मतलब ऊपर से कठोर और अंदर से नर्म दिल के। ऊपर से भले ही कितना सख्त दिखें पर अंदर ही अंदर हमेशा दूसरों की मदद करने की कोशिश करतें। ऐसे लोगो को ज्यादातर गलत समझ जाता है और बहुत कम ही लोग उनको समझने वाले होते है। दूसरो का भला चाहने वाले ऐसे लोग कई बार खुद अकेले रह जाते है। आइये जानते है कि कैसे आप इन लोगों की पहचान कर सकते है।Image Source-Getty

कठोर होने का कारण

कठोर होने का कारण
2/5

कठोर व्यवहार करने का किसी को शौक नहीं होता है, बस वक्त के सिखायें कुच सबक इनके व्यवहार को कठोर बना देते है। अक्सर लजिन लोगों की भलाई को धोखा मिलता है वे भी इसी तरह से पेश आने लगते है। कभी कभी इसके पीछे छोटी उम्र से ही जिम्मेदारियां उठाने वाले हालात होते है। Image Source-Getty

कठोर होने का ड्रामा

कठोर होने का ड्रामा
3/5

ऐसे लोग कठोर बने रहने का ड्रामा ज्यादा करते है कि अपने आप को सभी के सामने ऐसे पेश करते है कि वो दूसरों के अच्छा-बुरा कहने पर प्रभावित नहीं होते। पर सच बात तो ये है कि नर्म दिल होने के कारण ये लोग जल्दी दुखी हो जाते गै। बस अपने दुख के बारे किसी के सामने कहना नहीं पंसद करते।  Image Source-Getty

बनावटीपन नहीं पंसद

बनावटीपन नहीं पंसद
4/5

ऐसे लोगों की खासियत होती है कि इन्हे बनावटीपन नहीं पंसद होता है। छोटी-छोटी सी बातों में खुशी ढूंढ लेते है ये बेस्ट के लिए परेशान नहीं होते बल्कि जो भी मिलता उसी में खुश हो जाते है। चूंकि इन्हें दिखावा पंसद नहीं होता, ये चैरिटी करते भी है और बताते भी नहीं है।  Image Source-Getty

कुछ लोग समझते है

कुछ लोग समझते है
5/5

किसी का भी कठोर स्वभाव अच्छा नहीं लगता है पर आपकी परेशानी और प्राइवेसी को कुच ही लोग समझ पाते है। वो जानते है कि कठोर होने का आपने बस आवरण पहनना हुआ है। दिल से आप बेहद नर्म और साफ है। आप किसी का नुकसान नहीं करना चाहते है बस हालात और आदत के चलते आप इस तरह से पेश आने लगे है।   Image Source-Getty

Disclaimer