कई अजीब हरकतें करेगी

अगर लज़की आपके सामने आते ही अपने बालों से खेलने लगे, बे सिर पैर की कुछ बातें करने लगे या फिर कोई ऐसी चीज़ करे जो वो आमतौर पर नहीं करती तो समझ जाइये कि उसको आप पर क्रश है। कई बात वो आपसे किसी अजीब से बात पर नाराज़गी भी दिखाएगी या आपसे झगड़ेगी लेकिन आपसे लड़ेगी भी और आपको छोड़ कर भी नहीं जाएगी। ऐसा वो इसलिये करती हैं, ताकि आप उनके अंदर की भावनाओं को बना कहे इशारों में समझें। Image Source-Getty
आपके साथ समय बिताने का बहाना ढूंढेगी

लड़की को अग मन ही मन आपसे प्यार हुआ है तो वह आपके साथ ज्‍यादा समय बिताना चाहेगी। साथ ही वह कोशिश करेगी की आपके साथ समय बिताने के लिये उसे भीड़ से अलग समय मिल पाए। वो किसी बहाने से आपके साथ अकेले समय बिताएगी। देखियेगा कि वह हर ऐसे तरकीब आजमाएगी जिससे कि वह आपके साथ ज्यादा समय तक रह पाए। Image Source-Getty
आपकी बातों से उस पर गहरा फर्क पडेगा

अगर वो आको चाहती है तो आपकी डांटने वाली बातों से उदास होगी और आपको अपनी नाराज़गी जताएगी भी। कई बार तो आप समझ भी नहीं पाएंगे कि वो आपसे नाराज क्यों है। ऐसा इसलिये क्‍योकि लड़कियां चाहती है कि आप उसे प्‍यार और अटेंशन दें, लेकिन वो इस बात बोल नहीं सकती। आपसे जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी उसके लिये बड़ी हो जाएंगी। जैसे आपका प्रमोशन, जन्मदिन, परिवार में कोई शादी आदि। वो आपकी हर खुशी में ख़ुशी होगी। वह आपको आंख मूंद कर सपोर्ट करेगी। भले ही आप उसके दोस्‍तों के सामने कितनी भी बेतुकी बातें कर रहे हों, वह आपको ही सपोर्ट करेगी। Image Source-Getty
आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा चाहेगी और फ्लर्ट करेगी

आपसे चाहत रखने पर वह आपकी लाइफ के बारे में सब कुछ जानना चाहेगी। जैसे आपका अपने पैरेंट्स से रिश्‍ता कैसा है, आप क्‍या करना पसंद करते हैं, पहले कितनी लड़कियों के साथ डेट कर चुके हैं, कैसी लड़कियां पसंद हैं, फ्यूचर में क्या करने का इरादा है आदि। वो आपके साथ फ्लर्ट भी करेगी। जैसे आपके साथ होने पर वह आपकी आंखों में देख कर देखेगी, आपने बालों को संवारेगी, अपने झुमके या बाली को बार बार छूती रहेगी और या फिर अपने होठो को चबाती रहेगी। Image Source-Getty
सुंदर बन कर रहेगी और आपका ध्यान खींचेगी

अगर लड़की को आपसे प्‍यार हो गया है तो, वो खुद को हमेशा संवार कर और सुंदर बना कर रखेगी। ऐसा इस लिये क्‍योंकि उसे आपके सामने हर वक्‍त अच्‍छा दिखना होता है। ब्यूटी अपडेशन जैस, आइब्रोज की थ्रेडिंग और वैक्‍सिंग समय समय पर करवाएगी, ढंग से कपडे़ पहनेगी, खुद को निखार कर रखेगी तथा खुशबूदार डियो लगाएगी। आपके बकवास जोक्स पर भी हंसेगी। वह आपसे थोड़ा-बहुत जलेगी, जब कभी आप उसके सामने दूसरी लड़कियों से बातें करेंगे या उनकी तारीफ करेंगे जलने लगेगी और गुस्‍सा हो जाएगी। Image Source-Getty