शरीर में खून के थक्का के लक्षण

हमारे शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र में से एक खून का थक्‍का यानी ब्‍लड क्‍लॉट भी है। आपने देखा होगा कि जब हमारे कट लगता है तो तुरंत खून बहने लगता है। उस पल में, हमारा खून गाढ़ा होकर पपड़ी की तरह जमकर खून को बहने से रोकता है। लेकिन खून के थक्‍के कभी-कभी ऐसी जगह पर बन जाते हैं, जहां वास्तव में हमें उनकी जरूरत नहीं होती है और ऐसी स्थितियों में हमारी जानकारी के बिना यह भविष्‍य में घातक बीमारियों का कारण बन सकते हैं। रक्त के थक्के स्ट्रोक या दिल का दौरा पड़ने का कारण भी बन सकते हैं। डॉक्‍टरों का मानना है कि खून का एक थक्का भी टूट कर अगर खून में मिल जाए तो वो फेफड़ों के किसी भी नस में खून के बहाव को रोक सकता है, जो इंसान की जान भी ले सकता है। इसलिए, खून के थक्के के लक्षणों की पहचान और तत्काल चिकित्सा सहायता लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है। Image Source : Getty
दर्द या अकड़न महसूस होना

अगर किसी को दर्द महसूस होता है तो यह खून के थक्‍के के लक्षणों में से एक हो सकता है। अगर थक्के पर हाथ रखें व हल्की गर्माहट सी महसूस होती है। उठने या बैठने पर दर्द होता है। आपको तुरंत किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए। Image Source : Getty
पैरों में सूजन

पैरों में सूजन को डीप वेन थ्रोम्बोसिस के रूप में जाना जाता है। यह एक ऐसी अवस्‍था है जिसमें ब्‍लड सर्कुलेशन प्रभावित होती है। यह अवस्‍था महत्‍वपूर्ण अंगों के लिए ऑक्‍सीजन के हस्‍तांतरण रोकता है, इसलिए इसका तुरंत इलाज किया जाना चाहिए। Image Source : Getty
अस्पष्टीकृत खांसी

अस्पष्टीकृत खांसी भी खून के थक्के के मुख्य लक्षणों में से एक है, जिसके लिए आपको अपने हार्ट रेट और सांसों पर नजर रखने की जरूरत है। बहुत ज्यादा गंभीर अवस्था में हल्का बुखार हो जाता है। किसी भी रूप में किसी भी तरह की अनियमितता होने पर तुरंत डॉक्टर को सूचित किया जाना चाहिए। Image Source : Getty
त्वचा पर लाल धारियां

रक्‍त के थक्‍के नसों के साथ लाल धारियों के रूप में दिखाई दे सकते हैं। इसे सामान्‍य नसों की तरह नहीं माना जा सकता है। यानी जिस जगह पर थक्का होगा उसके आसपास त्वचा का रंग भी बदल गया होगा। त्वचा लाल या नीले रंग की हो गई होगी। इसलिए इसके लिए तत्‍काल चिकित्‍सा सहायता लिया जाना बहुत जरूरी है। Image Source : Getty
सांस की तकलीफ

सांस की तकलीफ भी फेफड़ों में खून के थक्के के लक्षणों में से एक है। यानी जब ये थक्का फेफड़ों में होता हैं तो सांस लेने में तकलीफ होती है और सीने में दर्द होता है। अगर आपको सीने में दर्द, चक्कर आना या रेसिंग हार्ट जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत किसी चिकित्‍सक से सलाह लें। Image Source : Getty