काली मिर्च के साइड इफेक्ट
अब तक आपने काली मिर्च के फायदों के बारे में पढ़ा होगा, शायद ही आपको पता हो कि काली मिर्च के अधिक सेवन से शरीर पर कई तरह के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

काली मिर्च को शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। काली मिर्च शरीर से टॉक्सिंस को निकालकर बीमारियों से बचाती है। सामान्य और खतरनाक बीमारियों के उपचार के लिए भी काली मिर्च का प्रयोग किया जाता है। लेकिन शायद ही आपको यह बात पता हो काली मिर्च के साइड-इफेक्ट भी हैं और यह शरीर को लिए नुकसानदेह भी हो सकती है।
image source - getty images

काली मिर्च की तासीर गरम होती और इसका अधिक सेवन करने से पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। काली मिर्च को खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन अगर इसकी अधिक मात्रा का प्रयोग किया जाये तो इससे अपच और पेट की खराबी संबंधी समस्या हो सकती है।
image source - getty images

काली मिर्च के पाउडर से सांस संबंधित समस्या हो सकती है। इसके कारण सांस लेने में जलन, गले में खराश और यहां तक कि सांस लेने में समस्या भी हो सकती है।
image source - getty images

अगर आपने काली मिर्च का अधिक सेवन कर लिया तो यह मौत का भी कारण बन सकता है। काली मिर्च का अधिक सेवन करने से यह फेफड़े को अवरुद्ध कर देती है और इसके कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है, यही मौत का कारण बन सकती है।
image source - getty images

काली मिर्च बड़ों से अधिक बच्चों के लिए नुकसानदेह है। इसलिए काली मिर्च का सेवन बच्चों को अधिक नहीं कराना चाहिए। हो सके तो बच्चों को काली मिर्च से दूर ही रखें।
image source - getty images

काली मिर्च को त्वचा की समस्या के उपचार के लिए सीधे न लगायें, हालांकि इससे बड़ों की त्वचा पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन इसके कारण बच्चों की त्वचा में जलन और लालिमा की समस्या हो सकती है।
image source - getty images

काली मिर्च का अधिक सेवन गर्भावस्था के दौरान नहीं करना चाहिए। गर्भावस्था में काली मिर्च का अधिक सेवन करने से गर्भपात की संभावना अधिक होती है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान काली मिर्च का अधिक सेवन करने से बचें।
image source - getty images

अगर आप स्तनपान करा रही हैं तब भी काली मिर्च का अधिक सेवन न करें। इससे आपके स्वास्थ्य के साथ बच्चे के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।